मेलबर्न। World Cup 2023 विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने के कारण भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के कोपभाजन बने ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिशेल मार्श ने शुक्रवार को कहा कि यह अपमानजनक नहीं था और वह दोबारा ऐसा कर सकते हैं । भारत को छह विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप जीतने के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम पर मार्श की एक तस्वीर डाली जिसमें उनका पैर ट्रॉफी पर था ।
दोबारा करेगें ऐसा ही- मार्श
मार्श ने ‘सेन रेडियो’ से कहा ,‘‘ इस तस्वीर में कुछ भी अपमानजनक नहीं था । मैने इतना सोचा नहीं । सोशल मीडिया भी नहीं देखा जबकि हर कोई मुझे बता रहा है कि इस पर विवाद पैदा हो गया है ।’’ यह पूछने पर कि क्या वह दोबारा ऐसा करेंगे, मार्श ने कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो शायद हां ।’’ भारतीय प्रशंसकों को मार्श की यह हरकत नागवार गुजरी थी ।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा था ,‘‘ इस ट्रॉफी के लिये दुनिया की सभी टीमों में मुकाबला था । आप इस ट्रॉफी को सिर पर रखना चाहते थे । उसी ट्रॉफी पर पैर रखा हुआ देखकर मुझे खुशी नहीं हुई ।’’ विश्व कप जीतने के चार दिन बाद भारत और आस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये फिर आमने सामने थे।
अपने देश के लिए खेलते है- मार्श
मार्श ने कहा ,‘‘ जिन खिलाड़ियों को यहां रूकना पड़ा, उनके लिये ज्यादती थी । हमें इस बात का सम्मान करना है कि हम आस्ट्रेलिया के लिये खेलते हैं और भारत के खिलाफ श्रृंखला बड़ी होती है । लेकिन इसका मानवीय पहलू यह भी है कि हमने अभी अभी विश्व कप जीता है और घर जाकर परिवार के साथ जश्न मनाना चाहते हैं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि आगे बड़े टूर्नामेंटों के बाद ऐसी श्रृंखलायें नहीं होंगी ।’’ आस्ट्रेलिया के सात खिलाड़ियों को वनडे विश्व कप के बाद टी20 श्रृंखला के लिये भारत में रूकना पड़ा । उनमें से छह खिलाड़ी वापिस लौट गए और विश्व कप विजेता टीम में से सिर्फ ट्रेविस हेड हें जो बाकी दो मैच भी खेलेंगे ।
ये भी पढ़ें
Former Kerala minister P Sirak John: नहीं रहे केरल के पूर्व मंत्री, इन मंत्रियों ने जताया शोक
December New Rules: आज से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, जानें आम आदमी की जेब पर कितना पड़ेगा फर्क
Interesting Facts: हैदराबाद का नाम भाग्यनगर करने की बात कहा से आई ? जानें इस रिपोर्ट में
Exit Poll 2023: MP में 5 में से 3 में BJP, 2 में INC, CG में पांचों में INC आगे
World Cup 2023, Australian Cricketer, Michelle Marsh, India, Social Media Troll