Advertisment

World Cup 2023: जानिए इन नौ मैदानों पर भारत का रिकॉर्ड, जहां वर्ल्ड कप के मैच होने हैं

World Cup 2023: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में...

author-image
Bansal news
World Cup Qualifier: दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम  हुई वर्ल्ड कप से बाहर, स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हराया

World Cup 2023: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ करेगी। आइये जानते है वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल और उन मैदानों पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स के बारे में।

Advertisment

इन 12 शहरों में होगें मुकाबले

आपको शेड्यूल के मुताबिक बताते चलें , विश्व कप 2023 के मुकाबले में भारत की मेजबानी में 12 शहरों में इसका आयोजन करेगा। इनमें चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, तिरुवंतपुरम, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता और धर्मशाला शामिल किए गए है। इसके अलावा बता दें कि, इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा लेगी, जिसमें से 8 टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया, जबकि 2 टीमें जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालीफायर मैच के बाद तय होगीं। (World Cup 2023)

Image

चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में ​टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स

भारत के सबसे पुराने मैदानों में से एक एम चिदंबरम स्टेडियम में अबतक कुल 22 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 14 में भाग लिया, सात में उसे जीत हासिल हुई है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से यहां टकराएगी।

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ​टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स

यहाँ भारत लीग के मैच नही खेलेगा लेकिन  क्वालीफायर-1 में टीम इंडिया एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लोहा लेगी। भारत ने इस छोटे से ग्राउंड पर अबतक कुल 21 वनडे खेले हैं, जिसमें 14 जीते, पांच हारे और एक बेनतीजा रहा है।

Advertisment

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ​टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स

वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का मिलाजुला रिकॉर्ड है। भारत ने 20 एकदिवसीय मैचों में 11 जीत हासिल की और नौ में हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को यहां क्वालीफायर-2 टीम से भिड़ना है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ​टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स

भारत के नाम इस मैदान पर 10 जीत का रिकॉर्ड है। पिछले चार मैच से टीम इंडिया इस मैदान पर अजेय है। अच्छी बात यह है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच यहीं खेलेगी। इसके अलावा ओपनिंग और फाइनल भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा।

पुणे के MCA स्टेडियम में ​टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के इस नए मैदान पर ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं। भारत ने सात मुकाबलों में से चार को अपने पक्ष में रखा है। इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से पुणे में टक्कर होनी है।

Advertisment

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में ​टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स

उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित एकाना स्टेडियम को पुर्ननिर्माण के बाद अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम के नाम से पहचाना जाता है। भारत को यहां वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से भिड़ना है। मैदान पर टीम इंडिया ने सिर्फ एक ही वनडे खेला है, जिसमें साउथ अफ्रीका को नौ रन से हराया था।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ​टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया ने 1982 से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला) में 13 मैच जीते हैं। भारत आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा।

HPCA स्टेडियम में ​टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स

जनवरी 2013 में हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों के बीच धर्मशाला में स्टेडियम का निर्माण हुआ। भारत ने इस ग्राउंड पर चार वनडे इंटरनेशनल खेले हैं, जिसमें उसका 50-500 का रिकॉर्ड है। भारत को यहां न्यूजीलैंड से भिड़ना है।

Advertisment

ईडन गार्डंस में ​टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स

ईडन गार्डंस के ऐतिहासिक मैदान पर भारत का रिकॉर्ड काफी शानदार है। मेन इन ब्लूज ने इस ग्राउंड पर 22 में से 13 वनडे जीते हैं। रोहित शर्मा की टीम 2023 विश्व कप में इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी।

ये भी पढ़ें: 

मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम हो सकते हैं कम, पीएम मोदी ने दिए संकेत

PM Narendra Modi Shahdol Live: शहडोल पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, राज्यपाल, CM शिवराज सिंह ने किया स्वागत

Soyabeans Benefits: सोयाबीन की फलियों में छुपा है खूबसूरत त्वचा का राज, जानिए इसके और भी फायदे

Parineeti Chopra Raghav Chadha: गोल्डन टेम्पल पहुंचें परी-राघव, दोनों ने गुरुद्वारा में टेका माथा

cricket cricket news World Cup world cup 2023 India Team WTC 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें