World Cup 2023: IPL के दौरान घुटने में चोट लगने के बाद भी विलियमसन ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम के सदस्य हैं।
उनकी पूरी तरह से रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए, न्यूजीलैंड टीम प्रबंधन ने फैसला किया है कि विलियमसन 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ ब्लैककैप्स टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में नहीं खेलेंगे।
पहले मैच में बतौर बल्लेबाज खेलेंगे
घुटने की चोट से उबरे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। वह पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को पहले अभ्यास मैच में सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेलेंगे।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिरूवनंतपुरम में दूसरे वनडे में बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण दोनों करेंगे। विलियमसन को IPL के दौरान लगी चोट के बाद आपरेशन कराना पड़ा था।
‘उनकी रिकवरी अच्छी हो रही है’
विलियमसन की फिटनेस पर बात करते हुए, मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, “शुरू से ही हमने केन की खेल में वापसी पर दीर्घकालिक दृष्टिकोण रखा है।
उनकी रिकवरी अच्छी हो रही है और अब यह सुनिश्चित करने की बात है कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की तीव्रता और कठोरता का सामना कर सकें। हम केन की वापसी के लिए दिन-ब-दिन दृष्टिकोण अपनाना जारी रखेंगे और पूरी तरह से ठीक होने से पहले लौटने के लिए उस पर कोई दबाव नहीं डालेंगे।”
अभ्यास मैच में टॉम लाथम कप्तान
कोच गैरी स्टीड ने कहा कि प्राथमिकता यही थी कि वह समय पर मैच फिट हो जायें। उनकी गैर मौजूदगी में अभ्यास मैच में टॉम लाथम कप्तान होंगे। सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी शनिवार को भारत रवाना होंगे। वह अंगूठे में फ्रेक्चर के बाद अब फिट हो गए हैं और पहले मैच में उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़ें:
Trans Fatty Acid क्या है, विश्व हृदय दिवस 2023 के अवसर पर जानें यह दिल के लिए क्यों हानिकारक है
Gandhi Jayanti Quotes IN Hindi: आपके जीवन की दिशा बदलने वाले ये हैं गाँधी जी के कुछ प्रभावशाली विचार
Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी का गढ़ है वैशाली नगर विधानसभा सीट, जानिए यहां के चुनावी समीकरण
world cup 2023, icc world cup 2023, kane williamson, tom latham, gary stead, tim southee, nz vs ind