World Cup 2023: आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है। क्रिकेट के इस महामुकाबले में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी। आईसीसी के इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है। भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच महामुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हो सकता है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का आयोजन हो सकता है। इस मैच के वेन्यू को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।
स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता इतने लाख
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबले की मेजबानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को सौंपने का फैसला लिया है। देश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 1 लाख है। आईपीएल के 16वें एडिशन के बाद बीसीसीआई जल्द ही वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान करेगी।
विश्व कप का आयोजन 5 अक्टूबर से हो सकता है
वनडे विश्व कप का आयोजन 5 अक्टूबर से हो सकता है। इस टूर्नामेंट के लिए 12 वेन्यू शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं जिनमें नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु और धर्मशाला शामिल है।
वनडे WC में भारत-पाक
कुल मैच – 7
भारत जीता – 7
पाक जीता – 0
वनडे में भारत-पाक
कुल वनडे – 132
भारत जीता – 55
पाक जीता – 73
नो रिजल्ट – 4