World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना है। लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच नवरात्रि के पहले दिन पड़ रहा है, ऐसे में सुरक्षा एजेंसी ने बीसीसीआई से कार्यक्रम में बदवाल की मांग की है।
हाई वोल्टेज मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा ही मुकाबले हाई वोल्टेज रहे हैं और इसका सभी क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह ब्राडकास्टर के लिए भी सबसे ज्यादा कमाई वाला मुकाबला होता है, जिसमें टीआरपी चरम पर होती है।
कार्यक्रम घोषित होने के कुछ ही घंटों के भीतर चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मुकाबले के सभी टिकट बिक चुके थे। अब यदि किसी भी कारण इस मुकाबले की तारीख में बदलाव होता है तो दर्शकों को अपने यात्रा का प्लान बदलना पड़ सकता है।
27 जुलाई को होगी मीटिंग
बता दें कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बीते मंगलवार की रात वर्ल्ड कप मैचों की मेज़बानी करने वाले एसोसिएशन को दिल्ली में 27 जुलाई को होने वाली मीटिंग में भाग लेने के लिए लेटर लिखा. बोर्ड अहमदाबाद के आसपास की सुरक्षा चिंताओं से सदस्यों को अवगत करा सकता है और मैच की नई तारीख तय कर सकता है.
सभी एसोसिएशन को लिखे गए लेटर में लिखा गया, “मुझे लगता है कि यह सभी संबंधितों के सर्वोत्तम हित में होगा कि हम तारीखों को बदलने के लिए फिर से बैठक करें और किसी भी मुद्दे का जायजा लें, जिस पर चर्चा और निर्णय की आवश्यकता है. आपसे विश्व कप की मेजबानी करने वाले संघों की बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया जाता है.”
भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs नीदरलैंड्स, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs श्रीलंका, बेंगलुरु
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: कांग्रेस की बड़ी घोषणा, किसान कर्ज माफी रहेगी जारी, वापस होंगे किसानों पर लगे केस