Advertisment

World Cup 2023: SA vs NED मैच में कैसी होगी पिच, क्या हो सकती है प्लेइंग 11 और मैच की रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

SA vs NED: ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच टक्कर होगी।

author-image
Bansal News
World Cup 2023: SA vs NED मैच में कैसी होगी पिच, क्या हो सकती है प्लेइंग 11 और मैच की रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में

SA vs NED: ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच टक्कर होगी।

Advertisment

जहां एक तरफ इस मैच में साउथ अफ्रीका लगातार अपना तीसरा मैच जीतकर नंबर 1 का ताज पहनना चाहेगी, तो वहीं नीदरलैंड्स भी चाहेगी की वो अपनी पहली जीत दर्ज करे।

धर्मशाला स्टेडियम में पिच कैसी?

पिच की बात करें, तो धर्मशाला की पिच पर तेज़ गेंदबाजों के फायदा मिलता है। यहां पर बाउंस अच्छा होता है, जिसके चलते तेज़ गेंदबाजों को विकेट से काफी मदद मिलती है। साउथ अफ्रीका की टीम में तबरेज शम्सी की जगह गेराल्ड कोएटजी आ सकते हैं।

वहीं नीदरलैंड्स की टीम में लोगान वैन बीक की वापसी हो सकती है। लोगान वैन बीक हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। जहां एक तरफ साउथ अफ्रीका नंबर 1 बनना चाहेगा, वहीं दूसरी ओर नीदरलैंड्स कोशिश करेगी की वह अपनी पहली जीत प्राप्त कर सके।

Advertisment

दोनों टीमों का पिछला रिकार्ड

टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मैच में श्रीलंका पर 102 रनों से जीत दर्ज की थी और इसी के साथ दिल्ली में 428 रनों का रिकॉर्ड भी दर्ज किया था। दूसरे मैच में भी साउथ अफ्रीका ने कंगारुओं के खिलाफ 311 रन बनाए थे और उन्हें 177 रनों पर समेटकर शिकस्त दी थी।

मैच में साउथ अफ्रीका का आत्मविश्वास बहुत ऊपर होगा क्योंकि वह विजयरथ पर सवार है, इसलिए नीदरलैंड् को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स ने अपने दोनों मैचों में हार का सामना किया है। उन्हें पहले मैच में पाकिस्तान ने 81 रनों से शिकस्त दी थी तो वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 99 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के साथ नीदरलैंड्स को अपनी पहली जीत की तलाश होगी।

Advertisment

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेनम, मार्को यानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्जी।

नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

ये भी पढ़ें: 

SOL DU Non Teaching Recruitment: नॉन टीचिंग के इतने पद पर निकली वैकेंसी, इस लिंक से करें अप्लाई

Advertisment

SL vs AUS: श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने खोला खाता, जानें मैच का पूरा हाल

Rahu Ketu Gochar 2023: ज्योतिष के अनुसार सबसे प्रतिकूल समय है ये गोचर काल, 30 अक्टूबर से डेढ़ साल तक रहना होगा सतर्क

CG Elections 2023: कांग्रेस की 60 सीटों पर दिल्ली में मंथन आज, जल्द जारी होगी सूची

17 October History: आज ही के दिन मदर टेरेसा को मिला था नोबल शांति पुरस्कार, जानिए आज की महत्वपूर्ण घटनाएं

world cup 2023, icc world cup 2023, sa vs ned, south africa vs netherlands

Keshav Maharaj Quinton de Kock Kagiso Rabada world cup 2023 David Miller Aiden Markram max odowd Marco Jansen south africa vs netherlands icc world cup 2023 Heinrich Klaasen Rassie van der Dussen Aryan Dutt Bas de Leede Colin Ackermann Paul van Meekeren Roelof van der Merwe Ryan Klein Scott Edwards (C) Sybrand Engelbrecht Teja Nidamanuru Lungi Ngidi Netherlands: Vikramjit Singh sa vs ned Tabraiz Shamsi/ Gerald Coetzee Temba Bavuma (C)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें