Advertisment

World Cup 2023: सेमीफाइनल की चारों टीमें तय, यहां जानें कब किसका किससे होगा मुकाबला

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की चारों सेमीफाइन लिस्ट टीमें तय हो गई हैं। यह टीमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं।

author-image
Bansal News
World Cup 2023: सेमीफाइनल की चारों टीमें तय, यहां जानें कब किसका किससे होगा मुकाबला

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए चारों टीमें तय हो गई हैं। यह टीमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं।

Advertisment

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से टक्कर होगी। जबकि चौकर्स कही जाने वाली साउथ अफ्रीका के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी।

पहला सेमीफाइनल मैच

इस मैच में भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमें आमने-सामने होगीं। जिसे 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरे सेमीफाइनल मैच

इस मैच में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मैदान में होगी। जिसे 16 नवंबर को दोपहर 2 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

Advertisment

वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब अपने क्लाइमेक्स की तरफ है। लीग मैचों का लम्बा दौर ख़त्म हो चुका है। टीम इंडिया ने बाकी सारी टीमों पर अपना डॉमिनेशन दिखाते हुए, सभी 9 मैचों में जीत दर्ज की। भारत के अलावा साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड भी सेमीफइनल में अपना दम दिखाएगीं।

फैन्स को नहीं दिखा रोमांचक

भारत की मेजबानी में खेला जा रहा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 रोमांचक मुकाबलों के साथ सेमीफाइन में एंट्री कर चुका है। मगर अब तक फैन्स को एक बात का मलाल रहा है कि कोई भी मुकाबला टाई नहीं हुआ और उन्हें सुपर ओवर का रोमांच देखने को नहीं मिला।

मगर फैन्स को अब भी इस वनडे वर्ल्ड कप में आखिरी ओवर या आखिरी बॉल पर मैच विनिंग रन बनाने या मैच टाई होने वाले रोमांच का इंतजार है। बता दें कि यदि मैच और उसके बाद सुपर ओवर टाई होता है, तो फैन्स को पिछली बार की तरह बाउंड्री काउंट जैसा विवादित नियम देखने को नहीं मिलेगा।

Advertisment

ऐसा रहा था 2019 वनडे वर्ल्ड कप

दरअसल, पिछले यानी 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल काफी रोमांचक रहे थे। पिछले वर्ल्ड कप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया वो फाइनल मुकाबला टाई हो गया था। इसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सुपर ओवर खेला गया था।

यह वनडे क्रिकेट इतिहास का भी पहला सुपर ओवर रहा था। बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 फाइनल के बाद वनडे इंटरनेशनल में 2 और मुकाबले टाई हुए थे, जिसमें सुपर ओवर कराए गए थे। मगर रोमांच ने सुपर ओवर में भी पीछा नहीं छोड़ा।

दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर भी टाई हो गया था। इसके बाद बाउंड्री काउंट नियम के अनुसार मेजबान इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था। तब यह नियम काफी विवादास्पद रहा था। जिसे अक्टूबर 2019 में हटा दिया गया था।

Advertisment

यानी इस बार वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला और उसके बाद सुपर ओवर टाई होता है, तो बाउंड्री काउंट नियम लागू नहीं होगा। ऐसे में फैन्स के बीच यह सवाल जरूर होगा कि आखिर पिछले वर्ल्ड कप जैसा समीकरण इस बार भी बना और फाइनल मैच और फिर सुपर ओवर भी टाई होता है, तो क्या होगा? किस तरह विजेता घोषित किया जाएगा? आइए जानते हैं इसके बारे में।।।

इस बार फैन्स को मिल सकता है डबल रोमांच

फैन्स को बता दें कि यदि वर्ल्ड कप का कोई सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबला टाई होता है, तो उसमें सुपर ओवर कराया जाएगा। यदि सुपर ओवर भी टाई हो जाता है, तो उस स्थिति में फिर से सुपर ओवर कराया जाएगा। यह सुपर ओवर तब तक होंगे जब तक कोई एक टीम नहीं जीत जाती। इस तरह यदि इस बार नॉकआउट स्टेज में कोई मैच टाई होता है, तो फैन्स को दोगुना रोमांच देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  

Diwali Special Sweet Recipe: इस स्वादिष्ट मिठाई से बनाएं अपनी दिवाली को और खास, जानें इसे बनाने की विधि

Diwali 2023: उज्जैन के महाकाल मंदिर में मनाई गई दीपावली, फुलझड़ी से हुई भस्म आरती

Aadhar Card News: आधार कार्ड को करिए लॉक, स्टेप-बाइ-स्टेप जानें प्रोसेस, नहीं होगा गलत इस्तेमाल

Western Railway Jobs: इंडियन रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती

Diwali Shopping 2023: दिवाली पर शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 4 मार्केट्स, अभी करें रुख

ICC Cricket World Cup 2023, World Cup 2023 semi-final teams, World Cup 2023, World Cup 2023 semi-final, World Cup semi-final kab hai

world cup 2023 ICC Cricket World Cup 2023 World Cup 2023 semi-final World Cup 2023 semi-final teams World Cup semi-final kab hai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें