World Cup 2023: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि वह होने वाले आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को तैयार हैं जिससे कि भारतीय फैंस के सपने को एक बार फिर साकार कर सकें।
आखिरी बार 2011 में जीता था कप
भारत ने दो बार एकदिवसीय विश्व कप जीता है और टीम ने पिछली बार 2011 में खिताब अपने नाम किया था जब उसने बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मिलकर टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी की थी। भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को फाइनल में छह विकेट से हराकर खिताब जीता था।
कोहली अब खिताब के 12 साल के सूखे को खत्म करने को बेताब हैं। भारतीय टीम इससे पहले 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड और 2019 में इंग्लैंड में खिताब जीतने में नाकाम रही है। कोहली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, “जज्बा और फैंस का समर्थन विश्व कप जीतने की आपकी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।”
पिछली विश्व कप जीतों की यादें, विशेषकर 2011 की एतिहासिक जीत, हमारे दिलों में बसी हुई है और हम अपने फैंस के लिए नई यादें तैयार करना चाहते हैं।’’
‘हम सब कुछ झोंकने के लिए तैयार हैं’
कोहली ने कहा, “इस शानदार अभियान का हिस्सा बनकर मैं रोमांचित हूं, हमारे फैंस की भावनाएं इससे जुड़ी हैं और उनके सपने को साकार करने के लिए हम अपना सब कुछ झोंकने के लिए तैयार हैं।” आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी कोहली के सुर में सुर मिलाया।
उन्होंने कहा, “एक क्रिकेटर के रूप में इससे अधिक प्रेरणादायी कुछ नहीं है कि करोड़ों फैंस आपके पीछे खड़े हैं, आपकी सफलता के लिए हौसला अफजाई कर रहे हैं।” यह अभियान हमारे फेन्स के जज्बे और दीवानगी की झलक पेश करता है जो टीम इंडिया को जीतते हुए देखना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, “यह ऐसी यात्रा है जिस पर हम एक साथ पूरे देश के साथ चलेंगे और हम मैदान पर अपने प्रदर्शन से हमारे फैंस को गौरवांवित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।
ये भी पढ़ें:
आखिर 10 अंकों का ही क्यों होता है मोबाइल नंबर? आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण
Ganesh Mahotsav 2023: इस तरह हुआ खजराना गणेश जी का श्रृंगार, 24 घंटे कर सकेंगे दर्शन
क्या है रामबूटन फल, निपाह वायरस से इसका कैसा कनेक्शन, क्या इसकी वजह से फैल रहा है निपाह वायरस?
world cup 2023, icc world cup 2023, virat kohli, ravindra jadeja, indian cricket team, bcci