Advertisment

World Cup 2023: जीत की राह पकड़ने की कोशिश करेंगे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका, जानें टीम और क्या हो सकती है टीम की रणनीति

World Cup 2023: अपने पहले दोनों मैच में हार से आहत ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका वनडे वर्ल्ड कप में सोमवार को जब एक दूसरे का सामना...

author-image
Bansal News
World Cup 2023: जीत की राह पकड़ने की कोशिश करेंगे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका, जानें टीम और क्या हो सकती है टीम की रणनीति

World Cup 2023: अपने पहले दोनों मैच में हार से आहत ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका वनडे वर्ल्ड कप में सोमवार को जब एक दूसरे का सामना करेंगे तो उनका लक्ष्य एक दूसरे से बेहतर प्रदर्शन करके जीत की राह पर लौटना होगा।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया 9वें स्थान पर

यह दोनों टीम टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में हैं। ऑस्ट्रेलिया को जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका से करारी हार का सामना करना पड़ा वहीं श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से हार गई थी।

5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम 10 टीमों की अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। उसका नेट रन रेट -1.846 है। श्रीलंका -1.161 के नेट रन रेट के साथ 7वें स्थान पर है।

इन दोनों टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में तीनों विभाग में लचर प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया का खराब क्षेत्ररक्षण वास्तव में हैरान करने वाला है। उसने अभी तक दो मैच में छह कैच टपकाए हैं। यह टूर्नामेंट में अभी तक किसी भी टीम का सबसे खराब प्रदर्शन है।      उसकी गेंदबाजी में भी वह पैनापन नहीं दिखा जिसके लिए वह जाने जाते हैं।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास मौका

उसके बल्लेबाज भी नहीं चल पाए हैं और आलम यह है कि उसकी टीम अभी तक 200 रन की संख्या पर नहीं कर पाई है। पहले मैच में उसके बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने नहीं चल पाए जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने उनकी बखिया उधेड़ दी थी।

खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रहे श्रीलंका का आक्रमण कमजोर है और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए लय हासिल करने का यह सुनहरा मौका होगा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैदान पर एक मैच खेल चुकी है और उसको इसका भी फायदा मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि वह अपने गेंदबाजों को रोटेट नहीं करेंगे।

Advertisment

श्रीलंका के लिए गेंदबाजी चिंता का कारण

इसका मतलब है कि वह तेज गेंदबाजी विभाग में कमिंस, जोश हेज़लवुड और मिशेल स्टार्क के साथ उतरेंगे जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी एडम जंपा और ग्लेन मैक्सवेल पर होगी। श्रीलंका की टीम भी अभी तक टूर्नामेंट में अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई है।

उसके बल्लेबाजों ने बेहतर खेल दिखाया है तथा पिछले दोनों मैच में 320 से अधिक का स्कोर बनाया लेकिन गेंदबाजी उसके लिए चिंता का विषय है। कई प्रमुख गेंदबाजों की अनुपस्थिति में खेल रही श्रीलंका की टीम ने अभी तक दो मैच में 775 रन लुटाए हैं।

श्रीलंका के कप्तान टूर्नामेंट से बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ एक समय उसकी टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन 20 वर्षीय मथीशा पथिराना जैसे युवा गेंदबाजों की अनुभवहीनता उसकी राह में रोड़ा बन गई। इससे पाकिस्तान विश्व कप में रिकार्ड लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा।

Advertisment

श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले एक और करारा झटका लगा है। कप्तान दासुन शनाका जांघ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह कुसाल मेंडिस टीम का नेतृत्व करेंगे।

टीम इस प्रकार हैं   

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

श्रीलंका: कुसाल मेंडिस (कप्तान), कुसाल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षणा, डुनिथ वेलालेज, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने।

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: 

Navratri 2023: आज से नवरात्रि पर्व शुरू, व्रत में खाएं ये फलाहार,इन से करें परहेज

Statue Of Equality: अमेरिका में डॉ. भीमराव अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण, पढ़ें पूरी खबर

Oneplus Open Price: भारत में जल्द लॉन्च होगा 5 कैमरों के साथ Oneplus Open, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

CG Election 2023: दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने, यहां देखें पूरी लिस्ट

Operation Ajay: भारत का जारी है ‘ऑपरेशन अजय’, दो विमानों से 471 भारतीय इजराइल से लौटे

sl vs aus, world cup 2023, icc world cup 2023, sri lanka vs australia 

David warner Marnus Labuschagne Glenn Maxwell Steve Smith world cup 2023 marcus stoinis Josh Hazlewood Mitchell Starc Cameron Green icc world cup 2023 Matheesha Pathirana Mitchell Marsh Maheesh Theekshana Sadeera Samarawickrama dunith wellalage travis head Charith Asalanka Dhananjaya de Silva Dilshan Madushanka Kusal Perera Pathum Nissanka alex carey josh inglis sean abbott chamika karunaratne sl vs aus sri lanka vs australia Adam Zampa Sri Lanka: Kusal Mendis (c) Dimuth Karunaratne Dushan Hemantha Kasun Rajitha Lahiru Kumara Pat Cummins (c)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें