World Cup 2023: टेस्ट क्रिकेट में भारत के महानतम मैच विजेताओं में से एक अश्विन ने कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें वाशिंगटन सुंदर के खिलाफ दो मैचों के ट्रायल के लिये बुलाया जायेगा जो उनसे करीब डेढ़ दशक जूनियर हैं।
‘अश्विन दौड़ में आगे’
विश्व कप टीम के चयन के लिए खिलाड़ियों को परखना जरूरी है लेकिन इस महासमर से महज दो हफ्ते पहले भारतीय टीम प्रबंधन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की श्रृंखला के लिए दो ऑफ स्पिनरों को बुलाया है ताकि अक्षर पटेल की चोट के समय पर ठीक नहीं होने के बाद ‘बैक-अप’ विकल्प तैयार रहे।
यह एक तरह से ‘वर्चुअल शूट-आउट’ होगा जिसमें मोहाली और राजकोट की सपाट पिचों पर अजीत अगरकर की चयन समिति उनका प्रदर्शन देखेगी।
पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, “मुझे लगता है कि अश्विन दौड़ में आगे हैं कि उस जैसे स्तर के गेंदबाज को टीम में बुलाया गया है। मुझे हमेशा से ही लगता है कि अश्विन को उसी समय से टीम में शामिल होना चाहिए था जब से वनडे विश्व कप के लिए तैयारी हो रही थी।”
‘अश्विन का पलड़ा भारी’
अगर अक्षर विश्व कप की टीम में जगह नहीं बना पाते हैं तो वह इनमें से किसे चुनेंगे, इस पर प्रसाद ने कहा, “उम्मीद करते हैं कि अक्षर राजकोट में अंतिम वनडे के लिए फिट हो जायें। क्योंकि अगर वह फिट हो जाता है तो अश्विन और वाशिंगटन कैसी भी गेंदबाजी करें, अक्षर अपना स्थान बरकरार रखेगा।”
उन्होंने कहा, “लेकिन यह विश्व कप के सबसे रोमांचक ट्रायल्स में से एक रहेगा। अगर वे बल्लेबाजी-गेंदबाजी (50-50 प्रतिशत) विकल्प को देख रहे हैं तो यह वाशिंगटन होगा। लेकिन अगर वे पूरी तरह से स्पिन गेंदबाजी विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो मेरी नजर में अश्विन का पलड़ा भारी होगा।”
हरभजन ने सुंदर को किया आगे
हरभजन सिंह के हालांकि अलग विचार हैं। उनका मानना है कि अगर टीम प्रबंधन ने एशिया कप फाइनल के लिए कोलंबो में वाशिंगटन को बुलाया और उसे अंतिम 11 में भी रखा तो वह पहली पसंद होंगे।
उन्होंने कहा, “वाशिंगटन पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करता है, वह शानदार क्षेत्ररक्षक है और अंत में वह निचले मध्यक्रम में बायें हाथ के बल्लेबाज हैं। इसलिये वह पूरा ‘पैकेज’ हैं।”
ये भी पढ़ें:
Himachali Badane Recipe: बप्पा के भोग के प्रसाद में बनाएं हिमाचली बदाने, यहां है बनाने की विधि
MP Elections 2023: भांडेर विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018 और 2020
Dev Anand Bungalow: बिक गया मशहूर एक्टर देवआनंद का आशियाना, इतने करोड़ में हुई डील
world cup 2023, icc, icc world cup 2023, ravichandran ashwin, harbhajan singh, washington sundar, axar patel, indian cricket team, india vs pakistan