Advertisment

World Cup 2023: महेश तीक्षणा ने पाक के खिलाफ मैच के बाद इस विभाग को बताया हार का जिम्मेदार

World Cup 2023: श्रीलंका के ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा ने कहा कि उनका अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण अपनी रणनीति पर अमल करने में...

author-image
Bansal News
World Cup 2023: महेश तीक्षणा ने पाक के खिलाफ मैच के बाद इस विभाग को बताया हार का जिम्मेदार

World Cup 2023: श्रीलंका के ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा ने कहा कि उनका अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण अपनी रणनीति पर अमल करने में नाकाम रहा जिसके कारण उनकी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में 344 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

‘तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया’

श्रीलंका ने कुसाल मेंडिस (122) और सदीरा समराविक्रमा (108) के शतकों की मदद से 9 विकेट पर 344 रन  बनाए लेकिन पाकिस्तान ने 10 गेंद टॉप रहते ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया।

तीक्षणा ने कहा कि उनकी टीम हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और उन्होंने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर 20 रन कम बनाए।

उन्होंने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमने लगभग 20 रन कम बनाए। हमारे पास 370 या 380 रन तक बनाने का मौका था। यहां तक की गेंदबाजी में भी हमने काफी गलतियां की और अपनी रणनीति पर अमल करने में नाकाम रहे।

Advertisment

हमारा क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा। इस तरह से हमने तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और इसलिए हमें हार का सामना करना पड़ा।’’

‘रणनीति के अनुसार गेंदबाजी करनी होगी’

तीक्षणा ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारा तेज गेंदबाजी आक्रमण अनुभवहीन है। यहां तक कि हमारे स्पिनरों को भी ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने भारत में कोई मैच नहीं खेला था। केवल मैं और वानिंदु (हसरंगा) को ही भारत में अधिकतर जगह मैच खेलने का अनुभव है। यहां तक कि मैं भी हैदराबाद में नहीं खेला था।

इसलिए मुझे लगता है कि हमें अधिक अनुभव हासिल करने की जरूरत है। यहां तक की तेज गेंदबाजों के लिए भी दिल्ली में छोटी सीमा रेखा होने के कारण गेंदबाजी करना आसान नहीं रहा। इसलिए उन्हें रणनीति के अनुसार गेंदबाजी करनी होगी और उम्मीद है कि अगले मैच में वे ऐसा करेंगे।”

Advertisment

‘अंतिम 10 ओवरों में काफी विकेट गंवाए’

श्रीलंका के बल्लेबाज अंतिम 10 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस दौरान उन्होंने 61 रन बनाए और पांच विकेट गंवाए। तीक्षणा ने कहा कि यह मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। उन्होंने कहा, “असल में अंतिम 10 ओवरों में विकेट थोड़ा धीमा हो गया था।

उन्होंने काफी धीमी गेंदे की और हम अपनी रणनीति पर वास्तव में अच्छी तरह से अमल नहीं कर पाए। हमने अंतिम 10 ओवरों में काफी विकेट गंवाए। मेरा मानना है की अंतिम 10 ओवर और जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तब बीच के ओवर मैच के टर्निंग प्वाइंट रहे।”

ये भी पढ़ें: 

CG Election 2023: BJP को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने थामा “आप” का दामन

Advertisment

Pakistan News: नवाज शरीफ 21 अक्टूबर को पहुंचेंगे पाकिस्तान, 4 साल बाद होगी वतन वापसी

Sitare Zameen Par: तारे जमीन के बाद अब इस फिल्म में नजर आएगें आमिर खान, कही ये बात

CG Election 2023: स्वर्गीय भीमा मंडावी की बेटी ने बीजेपी पर उठाए सवाल, कहा- क्या पार्टी मेरे पिता की शहादत भूल गई

Delhi News: दिल्ली में यौन उत्पीड़न के आरोप में स्वयंभू बाबा गिरफ्तार, बड़ी संख्या में हैं बाबा के फालोवर 

world cup 2023, icc world cup 2023, sl vs pak, sri lanka vs pakistan, sl vs pak world cup 2023, maheesh theekshana, wanindu hasaranga, kusal mendis, sadeera samarawickrama

world cup 2023 Wanindu Hasaranga icc world cup 2023 Maheesh Theekshana Sadeera Samarawickrama kusal mendis sl vs pak sl vs pak world cup 2023 sri lanka vs pakistan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें