Advertisment

World Corona Update: चीन में मेडिकल स्टोर के बाहर लंबी कतारें ! जानिए दुनिया के किन देशों में वायरस है भयावह हालात

author-image
Bansal News
CG Corona Update: 24 घंटों के दौरान मिले 296 से ज्यादा संक्रमित, इतने मिले संक्रमित

World Corona Update: चीन में खतरनाक वायरस की त्रासदी के बाद दुनिया में कोरोना की दस्तक फिर से हो गई है जिसके साथ ही नए मामले आने शुरू हो गए है वहीं पर बुखार और सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। चीन में लोग दवा कंपनियों की फैक्ट्रियों के बाहर लाइनें लगाकर खड़े हैं। आपको बता दें कि, दुनिया में कोरोना के मामलों की बात की जाए तो, 24 घंटे में पूरी दुनिया में कोरोना के 5,86,296 नए मामले सामने आए हैं।

Advertisment

चीन में वायरल हो रहा वीडियो

आपको बताते चलें कि, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मौजूदा समय में चीन में हालात बेकाबू है इसे लेकर ही जुहाई शहर का एक वीडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें दवाईयो की कमी के चलते बुखार और दर्द जैसी मामूली दवाईयां खरीदने के लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे है तो वही पर अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड खाली होने के साथ ही घरेलू नुस्खों से बुखार को काबू में लाया जा रहा है। चीन के अस्पतालों में खून की कमी भी देखी जा रही है। ग्वांगझोउ शहर इस कमी को पूरा करने के लिए एक दिन में 1,200 ब्लड डोनर्स की जरूरत है।

भारत में कम हुए दवाईयों के दाम 

आपको बताते चलें कि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाज में काम आने वाली पैरासीटामॉल, एमोक्सीसिलिन और रेबेपैराजोल जैसी दवाओं की कीमतों को कम करने का फैसला किया है। कोरोना का खतरा अब सिर्फ चीन तक सीमित नहीं है। बल्कि दुनियाभर में इसके मामले बढ़ रहे हैं।

10 देशों में कोरोना की नई लहर की एंट्री

आपको बताते चलें कि, कोरोना का कहर अब तक के हालातों में दुनिया के 10 देशों में देखा जा रहा है तो वहीं पर कोरोना वर्ल्ड स्पीडोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, US में बीते 24 घंटे में 326, फ्रांस में 127, ब्राजील में 197, साउथ कोरिया में 59, जापान में 296, रूस में 59 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा जर्मनी ने बुधवार को बर्लिन से बायोएनटेक कोविड वैक्सीन की पहली खेप चीन भेजी है। ये वैक्सीन पहले चीन में रह रहे 20 हजार जर्मन प्रवासियों को लगाई जाएगी।इन देशों में मरीजों की संख्या 10 लाख 65 हजार, 4 लाख 61 हजार और 3 लाख 58 हजार है।

Advertisment
corona corona update coronavirus update corona news Corona Updates: Coronavirus India Update Coronavirus India Updates coronavirus updates India Coronavirus Update corona news today's update corona death world news corona Cases Update corona in china death from corona china corona news china corona update china corona cases china coronavirus update china covid update corona cases in china corona upates corona updates in china
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें