Advertisment

World Climate Action Summit: शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद भारत रवाना हुए मोदी, जानें समिट की अहम बातें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद शुक्रवार शाम भारत रवाना हो गए।

author-image
Bansal News
World Climate Action Summit: शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद भारत रवाना हुए मोदी, जानें समिट की अहम बातें

दुबई । World Climate Action Summit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद शुक्रवार शाम भारत रवाना हो गए। इससे पहले, मोदी के लिए आज का दिन काफी व्यस्तता भरा रहा। यह दिन विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में संबोधन और द्विपक्षीय बैठकों वाला रहा। साथ ही ‘ग्रीन क्रेडिट इनिशिएटिव’ की शुरूआत की गई।

Advertisment

पीएम मोदी ने वीडियो किया शेयर

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर दो मिनट की अवधि का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके दिन भर के कार्यक्रम की झलक पेश की गई। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘धन्यवाद, दुबई। यह एक सार्थक सीओपी28 शिखर सम्मेलन रहा। आइये हम सब एक बेहतर ग्रह के लिए मिलकर काम करना जारी रखें।’’

इससे पहले, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी के विमान में सवार होने के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एक तस्वीर साझा की, जिसमें मोदी स्वदेश प्रस्थान करते दिख रहे हैं। पीएमओ ने पोस्ट किया, ‘‘सीओपी28 संयुक्त अरब अमीरात शिखर सम्मेलन के लिए दुबई की एक सार्थक यात्रा के समापन के बाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए।’’

सीओपी28 में इन मुद्दों पर की चर्चा

मोदी ने दिन में, विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र, राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के उच्च स्तरीय सत्र, सीओपी28 में ‘ट्रांसफॉर्मिंग क्लाइमेट फाइनेंस’ पर एक सत्र और लीडआईटी (उद्योग परिवर्तन के लिए नेतृत्व) के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्वच्छ और हरित विकास को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन से इतर विभिन्न नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में द्विपक्षीय और क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

Advertisment

https://twitter.com/i/status/1730621750877233449

क्वात्रा ने कहा कि वह (मोदी) बेहद सफल और सार्थक दौरे के बाद भारत रवाना हुए हैं। मोदी ने इजराइल के राष्ट्रपति आइजैक हर्ज़ोग, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, जॉर्डन के शासक अब्दुल्ला द्वितीय, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।

मोदी के अलावा ये अतिथि रहे शामिल

मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड कैमरन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, तुर्की के राष्ट्रपति आर टी एर्दोआन, स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली, गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली आदि नेताओं से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री का दिनभर का कार्यक्रम काफी व्यस्तता वाला था क्योंकि उन्होंने यहां संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में चार सत्रों को संबोधित किया और विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ तस्वीर भी खिंचवाईं। बृहस्पतिवार रात यहां पहुंचने के बाद मोदी ने प्रवासी भारतीयों से अनौपचारिक संवाद भी किया था।

Advertisment

World Climate Action Summit, PM Narendra Modi, COP28, Big News

pm narendra modi BIG NEWS​ COP28 World Climate Action Summit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें