Advertisment

World Championship 2023: सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए तैयार टीम इंडिया, पदकों पर जमेगा कब्जा

बुधवार को यहां विश्व चैंपियनशिप में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही भारत के लिए दो पदक पक्के किये।

author-image
Bansal News
World Championship 2023: सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए तैयार टीम इंडिया, पदकों पर जमेगा कब्जा

ताशकंद।  World Championship 2023 भारतीय मुक्केबाज दीपक भोरिया (51 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने बुधवार को यहां विश्व चैंपियनशिप में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही भारत के लिए दो पदक पक्के किये।

Advertisment

दो बार के पदक विजेता को बहाना पड़ा पसीना 

दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता हुसामुद्दीन को बुल्गारिया के जे डियाज इबनेज के खिलाफ काफी पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने यह मुकाबला विभाजित फैसले में 4-3 से जीता। दूसरी तरफ दीपक ने किर्गिस्तान के नूरझिगित दुशेबाएव को 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से हराकर फ्लाईवेट वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उनका यह वजन वर्ग पेरिस ओलंपिक का भी हिस्सा है। दीपक ने मुकाबले में इस तरह से दबदबा बना कर रखा था कि रेफरी को दुशेबाएव के लिए दो बार गिनती करनी पड़ी थी।

भारतीय मुक्केबाज ने जड़े सटीक मुक्के

भारतीय मुक्केबाज ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाकर सटीक मुक्के जड़े। दुशेबाएव ने 0-5 से पिछड़ने के बाद दूसरे राउंड में आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन दीपक ने शानदार रक्षण और जवाबी हमले से उन्हें पस्त कर दिया। दीपक ने पहले दो राउंड अपने नाम करने के बाद तीसरे और अंतिम राउंड में रक्षात्मक रवैया अपनाया और अपने प्रतिद्वंदी को किसी तरह का मौका नहीं दिया।

Advertisment
big breaking news sports news World Championship 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें