ताशकंद। World Championship 2023 भारतीय मुक्केबाज दीपक भोरिया (51 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने बुधवार को यहां विश्व चैंपियनशिप में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही भारत के लिए दो पदक पक्के किये।
दो बार के पदक विजेता को बहाना पड़ा पसीना
दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता हुसामुद्दीन को बुल्गारिया के जे डियाज इबनेज के खिलाफ काफी पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने यह मुकाबला विभाजित फैसले में 4-3 से जीता। दूसरी तरफ दीपक ने किर्गिस्तान के नूरझिगित दुशेबाएव को 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से हराकर फ्लाईवेट वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उनका यह वजन वर्ग पेरिस ओलंपिक का भी हिस्सा है। दीपक ने मुकाबले में इस तरह से दबदबा बना कर रखा था कि रेफरी को दुशेबाएव के लिए दो बार गिनती करनी पड़ी थी।
Sepoy Amit of #IndianArmy won #Silver Medal in Individual event & #Gold Medal in team event in Archery (Compound) at the Asia Cup World Ranking Tournament Stage II held at #Tashkent, #Uzbekistan & brought laurels to the Nation.#MissionOlympics pic.twitter.com/AJaIynFhhD
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 10, 2023
भारतीय मुक्केबाज ने जड़े सटीक मुक्के
भारतीय मुक्केबाज ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाकर सटीक मुक्के जड़े। दुशेबाएव ने 0-5 से पिछड़ने के बाद दूसरे राउंड में आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन दीपक ने शानदार रक्षण और जवाबी हमले से उन्हें पस्त कर दिया। दीपक ने पहले दो राउंड अपने नाम करने के बाद तीसरे और अंतिम राउंड में रक्षात्मक रवैया अपनाया और अपने प्रतिद्वंदी को किसी तरह का मौका नहीं दिया।