Advertisment

World Brain Day 2024: जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व मस्तिष्क दिवस, इंसान अपने दिमाग का कितना फीसदी करता है उपयोग

World Brain Day 2024: यह हमारे दिल की धड़कन, शरीर की सभी प्रणालियों और भावनाओं को नियंत्रित करने में मदद करता है।

author-image
Kalpana Madhu
World Brain Day 2024: जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व मस्तिष्क दिवस, इंसान अपने दिमाग का कितना फीसदी करता है उपयोग

World Brain Day 2024: हमारा मस्तिष्क शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। यह हमारे दिल की धड़कन, शरीर की सभी प्रणालियों और भावनाओं को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसलिए जरूरी है कि हम सभी अपने मस्तिष्क को स्वस्थ रखने पर विशेष ध्यान देते रहें।

Advertisment

मस्तिष्क 24 घंटे काम करता रहता है, यहां तक कि जब आप सोते हैं, तब भी यह आपके पूरे तंत्रिका तंत्र (Nervous system) को नियंत्रित करता है और शरीर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक संकेतों और निर्देशों को भेजता है।

विश्व मस्तिष्क दिवस का इतिहास

publive-image

दुनियाभर में दिमाग की समस्याओं को बढ़ते हुए देख साल 2013 में वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ न्यूरोलॉजी की पब्लिक अवेयरनेस एंड एडवोकेसी कमेटी (Public Awareness and Advocacy Committee of the World Congress of Neurology) ने विश्व ब्रेन दिवस को सेलिब्रेट करने का प्रस्ताव रखा था।

इसके बाद साल 2014 में पहली बार वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजी और इंटरनेशनल हेडएक सोसायटी (International Headache Society) द्वारा विश्व ब्रेन दिवस मनाया गया। उस साल इसकी थीम Epilepsy रखी गई थी। तब से हर साल 22 जुलाई को विश्व मस्तिष्क दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Advertisment

दिमाग से जुड़े रोचक तथ्य

publive-image

जब हमारे साथ कुछ अच्छा या बुरा होता है तो दिमाग तुरंत बॉडी तक उसकी इन्फॉर्मेशन पहुंचाता है और उसी हिसाब से बॉडी रिएक्ट करती है। एक नॉर्मल आदमी एक दिन में 20000 बार पलकें झपकाता है।

यानी इस हिसाब से कहें तो तो दिन में 30 मिनट तक ब्लाइंट स्टेट में रहता है। दिमाग बिना ऑक्सीजन के भी 6 मिनट तक काम कर सकता है।

एक इंसान इतना करता है दिमाग का इस्तेमाल 

publive-image

वेल माइंड में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक इंसान औसत रूप से अपने दिमाग का 10 फीसदी हिस्सा ही इस्तेमाल कर पाता है।  इंसान की पूरी जिंदगी और उसकी पूरी क्रिएटिविटी दिमाग के इसी 10 फीसदी हिस्से के इर्द गिर्द घूमती रहती है और उसके दिमाग का बाकी 90 फीसदी हिस्सा बिना इस्तेमाल हुए ऐसे ही बचा रह जाता है।

Advertisment

वैज्ञानिकों के कई शोध में पता चला है कि दिमाग का सभी हिस्से में एक्टिविटी नहीं होती, इंसान के दिमाग का आधे से ज्यादा हिस्सा एक्टिव ही नहीं रहता।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च में यह पाया गया

publive-image

भारत में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) संस्था द्वारा मेंटल हेल्थ पर किये गये रिसर्च के निष्कर्ष और भी चिंताजनक हैं। इनमें सामने आया है कि भारत में मेंटल हेल्थ के प्रति अनदेखी के कारण बड़ी संख्या में लोगों के समस्याग्रस्त होने का पता ही नहीं चल पाता।

ऐसे रख सकते हैं आप अपने ब्रेन को स्वस्थ

publive-image

आप अपने ब्रेन को स्वस्थ बनाए रखने के लिए इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग रखना जरूरी है, ताकि आपका शरीर बार बार बीमार न हों। दरअसल जब हम शारीरिक रूप से बार बार बीमार पड़ते हैं, तो हमारा मस्तिष्क भी इससे प्रभावित होता है।

Advertisment

ऐसे में ब्रेन की शार्पनेस, परफॉर्मेंस और प्रॉडक्टिविटी पर असर पड़ता है।  इसलिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल और फूड्स को डाइट में शामिल करें।

दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए इसे तनाव से दूर रखना जरूरी है।  इसके लिए नियमित रूप से योग और मेडिटेशन करें।  योगासन आपके शरीर को फिट रखने में मदद करेंगे, वहीं मेडिटेशन आपके दिमाग की उथल पुथल को शांत करेगा।  समय मिलने पर कुछ देर टहलें।

Advertisment
चैनल से जुड़ें