Advertisment

World Brain Day 2023: बच्चों की डाइट में शामिल करें ये स्पेशल फूड, कंप्यूटर जैसा तेज दौड़ेगा दिमाग

हेल्थ के पिटारे से हम बच्चों की डाइट संतुलित बनाने और दिमाग को तंदुरस्त रखने के लिए स्पेशल फूड की लिस्ट दी गई है।

author-image
Bansal News
World Brain Day 2023: बच्चों की डाइट में शामिल करें ये स्पेशल फूड, कंप्यूटर जैसा तेज दौड़ेगा दिमाग

World Brain Day 2023: जैसा कि, 22 जुलाई को विश्व मस्तिष्क दिवस मनाया जाने वाला है वहीं पर इस मौके पर हेल्थ के पिटारे से हम बच्चों की डाइट संतुलित बनाने और दिमाग को तंदुरस्त रखने के लिए स्पेशल फूड की लिस्ट दी गई है। इस लिस्ट के अनुसार बैलेंस डाइट देने से बच्चों का दिमाग कंप्यूटर मशीन की तरह दौड़ने लगता है।

Advertisment

आइए जानते है स्वास्थ्य विशेषज्ञ के मुताबिक कैसी होनी चाहिए बैलेंस डाइट-

क्या कहते है स्वास्थ्य विशेषज्ञ

गुरूग्राम के आर्टेमिस अस्पताल में स्ट्रोक यूनिट में डॉ. विपुल गुप्ता इस पर बताते है कि, बच्चों की डाइट संतुलित होनी चाहिए इसमें बच्चे के दिमाग का विकास बचपन से होता है इसलिए ऐसी चीजें शामिल करें जो बच्चों के विकास में मदद करें।

कौन-कौन सी चीजें डाइट में करना है शामिल

आपको बताते चलें, स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार, इन सब चीजों को डाइट में शामिल करना जरूरी है।

Advertisment

1- दूध (Milk)

बच्चों की डाइट में दूध को सबसे पहले ही शामिल करना जरूरी होता है। इसमें दूध में कई खास सेहतमंद गुण शामिल होते है जिसमें विटामिन्स, मिनरल्स से लेकर तमाम न्यूट्रिएंट्स। इसे बच्चे के सर्वागीण विकास का पहलू मानते हुए कैल्शियम और विटामिन्स के लिए नियमित तौर पर रोजाना दिया जाना चाहिए ।सादा दूध अगर बच्चा नहीं पीता है तो बॉर्नविटा या अन्य किसी फ्लेवर के साथ भी दे सकते है।

Free photo fresh milk in a mug and jug on wooden table.

2-सब्जियां (Vegetable)

बच्चों की डाइट में सभी सब्जियों को शामिल करें ऐसा नहीं कि, पसंद के अनुसार ही बच्चा खाएं। शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए न्यूट्रिएंट्स से कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है। यहां पर बच्चों को रोज नई सब्जी खिलाएं जो दिमाग की तंदरूस्ती में मदद करता है। बताते चलें, शिमला मिर्च, गाजर, ब्रोकली और पालक जैसी सब्जियां मानसिक विकास में मदद करती है।

Free photo healthy vegetables on wooden table

3- रोज खिलाएं अंडे (Eat Egg)

सब्जियां, दूध के अलावा बच्चों की डाइट में आप अंडे को भी शामिल कर सकते है। अंडे विटामिन डी और बी समेत तमाम न्यूट्रीएंट्ससे भरपूर होते है जहां पर बच्चों की फिजिकल हेल्थ तो ठीक रहती है लेकिन ये दिमाग की सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें गुणकारी गुणों के तौर पर ओमेगा 3 फैटी एसिड और फोलिक एसिड विकास में जरूरी होते है।

Free photo raw fresh white chicken eggs placed on a stone surface.

4- ड्राय फ्रूट्स (Dry Fruits)

डॉ. विपुल गुप्ता कहते हैं कि, बच्चों की डाइट सूखे मेवे के साथ ही पूरी होती है ऐसे में आप सूखे मेवे को रोजाना डाइट में शामिल करें। यहां पर इन मेवे को दूध या ओट्स में मिलाकर भी आप दे सकते है ताकि, डाइट बेहद ही संतुलित रहें।

 

Free photo top view different nuts with raisins and dried fruits on grey background nut snack raisin dry fruit nuts

पढ़ें ये भी

Call Centre Fraud: लुधियाना में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, इतने लोगों को किया गया गिरफ्तार

Bank Holiday 2023: रक्षाबंधन पर बढ़ न जाए पैसों की समस्या, अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

Crush India Movement: आखिर क्या था क्रश इंडिया मूवमेंट, गदर-2 की कहानी में आएगा नजर

MP News: न्याय मांगने 70 किलोमीटर पैदल राजगढ़ पहुंचेगा परिवार, दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा

MP News: चंबल में प्रियंका गांधी का चुनावी शंखनाद, कांग्रेस की सरकार बनने पर लागू होगी पुरानी पेंशन व्यवस्था

Advertisment
health tips lifestyle news Brain-Boosting food World Brain Day 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें