/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/world-book-fair-2024.jpg)
World Book Fair 2024: एशिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है. राजधानी में विश्व पुस्तक मेले की आज यानि 10 फरवरी से शुरुआत हो गयी है. विश्व पुस्तक मेला दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/https___cdn.evbuc_.com_images_422347539_1342238757793_1_original.jpeg)
जानकारी के मुताबिक इस विश्व पुस्तक मेला में पाठकों को नए अनुभव और ज्ञान मिलेगा. इस बार विश्व पुस्तक मेला की थीम ‘बहुभाषी भारत एक जीवंत परंपरा’ (Multilingual India) रखी गई है.
इस बार विश्व पुस्तक मेले में सऊदी अरब से मेहमान शामिल होंगे.
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/02/08/event1537290559m2_1707399764.jpg)
बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था
इस बार विश्व पुस्तक मेले (World Book Fair 2024) में बच्चों के लिए विशेष इंतजाम किये गए हैं. इस मेले में अलग से चिल्ड्रेन्स कार्नर तैयार किया गया है. बच्चों के लिए उनसे संबंधित पुस्तक और स्टेशनरी राखी गयी है.
/bansal-news/media/post_attachments/assets/images/2018/01/12/world-book-fair_1515771007.jpeg)
एनबीटी के मंच पर बच्चों से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें स्टोरी टेलिंग, आर्ट कंपटीशन आदि की व्यवस्था होगी.
बहुभाषी भारत एक जीवंत परंपरा
इस बार विश्व पुस्तक मेले का आयोजन ‘बहुभाषी भारत एक जीवंत परंपरा’ (Multilingual India) की थीम पर किया गया है. जिसमें इटली, फ्रांस, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात, तुर्किये, ईरान, स्पेन और श्रीलंका भी इस पुस्तक हिस्सा लेंगे.
बता दें, इस साल यह 51वां पुस्तक मेला दिल्ली के प्रगति मैदान हॉल नंबर 1 से लेकर 5 में आयोजित हो रहा है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें