World Blood Donor Day: विश्व भर में जहां पर आज विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जा रहा है वहीं पर इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करेंगे। क्या आप जानते है आखिर रक्तदाता दिवस क्यों मनाया जाता है और हम कैसे सुरक्षित रक्तदान कर सकते है।
ये खबर भी पढ़ें – NEET UG 2023 Result Toppers: प्रभंजन ने कैसे नीट यूजी में किया टॉप! ये है उनकी सफलता का मंत्र
जानें क्या है दिवस का इतिहास
यहां पर विश्व रक्तदाता दिवस मनाने के इतिहास की बात करें तो, 14 जून को कार्ल लैंडस्टीनर नामक वैज्ञानिक का जन्म हुआ था जिन्होंने ए, बी और ओ रक्त समूह की खोज की थी। इस खोज के लिए ही इस दिन से दिवस को मनाने की पहल शुरू की गई। वहीं पर बता दें कि, रक्त समूहों की खोज के लिए लैंडस्टीनर को वर्ष 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनकी खोज चिकित्सा की दुनिया में मील का पत्थर मानी जाती है, जब से रक्तदान करने की शुरूआत हुई है। साथ ही इस साल 2023 के थीम की बात की जाए तो, रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन में हिस्सा दो रखी गई है।
जानिए क्यों जरूरी है रक्तदान करना
आपको बताते चले कि, मजबूत होकर रक्तदान करना जरूरी होता है, जहां पर दिल्ली एम्स में नर्सिंग अधिकारी और अब तक 100 से भी ज्यादा शिविर में 25 हजार से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित करने वाले कनिष्क बताते हैं कि देश के बड़े अस्पतालों में अक्सर बाहरी मरीजों के लिए रक्तदाता लाना बहुत मुश्किल होता है। कई बार रक्त का इंतजार काफी लंबा भी होता है। यहां पर डॉक्टर कनिष्क आगे बताते है कि, रक्तदान से पहले जरूरी है कि आपने अच्छे से नींद ली हो। इसी तरह, शराब सेवन के 48 घंटे के भीतर भी रक्तदान नहीं करना चाहिए।
कौन कर सकता है रक्तदान
आपको बताते चले कि, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नई दिल्ली के डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि, 18 से 65 वर्ष के बीच उम्र का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति, जिसका हीमोग्लोबिन 12.5 फीसदी से ज्यादा और वजन कम से कम 45 किलोग्राम हो, रक्तदान कर सकता है। अगर शुगर स्तर 225 तक है और व्यक्ति इंसुलिन नहीं लेता तो वह भी रक्तदान कर सकता है।
रक्तदाता के लिए यह भी जरूरी है कि वह लंबे समय से किसी दवा का सेवन न कर रहा हो। इतना ही नहीं कोई ऑपरेशन, चोट न लगी हो और रक्त से संबंधित कोई बीमारी न हो वह व्यक्ति भी रक्तदान कर सकता है।
ये खबर भी पढ़ें Cyclone Biparjoy: 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से चलेगी हवाएं, अब तक 9 लोगों की गई जान
स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में कितना होता है रक्त
आपको बताते चले कि, एक व्यक्ति के शरीर में 5 से 6 लीटर रक्त होता है। वह हर 90 दिन में रक्तदान कर सकता है। रक्त से लाल कणिकाएं, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा और क्रायोप्रेसिपिटेट अलग कर उपयोग किए जाते हैं। प्लाज्मा 24 से 48 घंटे, लाल रक्त कोशिकाएं तीन सप्ताह और प्लेटलेट्स व श्वेत रक्त कोशिकाएं मिनटों में फिर बन जाती हैं।