Advertisment

World Bank President: अजय बांगा विश्व बैंक का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भारत की करेंगे यात्रा, जानिए भारत से क्या है खास रिश्ता

author-image
Bansal news
World Bank President: अजय बांगा विश्व बैंक का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भारत की करेंगे यात्रा, जानिए भारत से क्या है खास रिश्ता

वाशिंगटन। विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बांगा अगले सप्ताह भारत जाएंगे, जहां वह अहमदाबाद में जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर की बैठक में हिस्सा लेंगे।

Advertisment

यह विश्व बैंक का अध्यक्ष पद संभालने के बाद से बांगा की पहली भारत यात्रा होगी। भारतीय-अमेरिकी बांगा (63) ने जून में विश्व बैंक के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था। इसके साथ ही वह दो वैश्विक वित्तीय संस्थानों-विश्व बैंक और अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में से किसी का भी अध्यक्ष पद संभालने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति बन गए थे।

आर्थिक एजेंडा और नीतियों को आकार देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका 

भारत के पास अभी जी20 की अध्यक्षता है। गुजरात जुलाई के पहले दो सप्ताह में जी20 की चार बैठकों की मेजबानी करेगा। अधिकारियों के अनुसार, इन बैठकों से कारोबारी प्रतिनिधियों को विभिन्न आर्थिक और कारोबार संबंधित विषयों पर अपना दृष्टिकोण एवं नीति सिफारिशें साझा करने का अवसर मिलेगा।

नीतियों को आकार देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका 

उन्होंने कहा कि ये बैठकें वैश्विक आर्थिक एजेंडा और नीतियों को आकार देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

Advertisment

भारतीय मूल के पूर्व मास्टरकार्ड सीईओ अजय बंगा (Ajay Banga) वर्ल्ड बैंक (World Bank) का  अध्यक्ष है । वह एशियाई मूल के पहले अध्यक्ष है ।

वह 2 जून, 2023 को अपने पद को संभालेंगे। उनका कार्यकाल 5 साल का होगा। गौरतलब है कि अजय बंगा को 25 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार को निर्विरोध चुन लिया। इससे पहले बंगा ने मास्टरकार्ड (Mastercard) के सीईओ भी रह चुके हैं। उन्हें वित्तीय और डेवलपमेंट के कार्य का बहुत अच्छा अनुभव रहा है।

इस कार्यकाल में उसके सामने जलवायु परिवर्तन की बड़ी चुनौती रहने वाली है। इससे पहले वर्ल्ड बैंक (World Bank New President Ajay Banga) के मौजूदा अध्यक्ष डेविड मलपास ने साल की शुरुआत में ही अपने कार्यकाल के पूरा होने से पहले ही पद छोड़ने की घोषणा कर दी थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें :

Brain-eating amoeba: कोरोना महामारी के बाद फैल रहा ये नया संक्रमण, दूषित पानी बन रहा वजह

Sara Ali khan Video: मुंबई के बैंडस्टैंड पर अपनी दोस्त संग वॉक करती नजर आई सारा, सादगी देख फैंस हुए खुश

iPhone Users Warning : आईफोन यूजर्स जल्द से कर लें ये काम, भारत सरकार ने जारी की चेतावनी

Advertisment

Bhopal School News: निजी स्कूलों की नहीं खैर! बच्चों की सुरक्षा को लेकर भोपाल कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

Shahid-Mira Kapoor Anniversary: शाहिद-मीरा की शादी को पूरे हुए 8 साल, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कही बात

world bank ajay banga World Bank New President
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें