Advertisment

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव, PM मोदी से होनी थी मुलाकात

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव, PM मोदी से होनी थी मुलाकात World Bank President candidate Corona positive in Delhi, was to meet PM Modi sm

author-image
Bansal News
विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव,  PM मोदी से होनी थी मुलाकात

वाशिंगटन। विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अमेरिका की ओर से नामित अजय बंगा दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अमेरिकी वित्त विभाग ने यह जानकारी दी है। बंगा विश्व के अलग-अलग देशों की यात्रा के आखिरी चरण में भारत की राजधानी में हैं। संक्रमित पाए जाने के बाद से वह पृथक-वास में हैं।

Advertisment

भारत में बीते दो हफ्ते के दौरान इंफ्लूएंजा और कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,134 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 हो गई है।

बंगा का नई दिल्ली का दौरा (23 और 24 मार्च) उनकी विश्व यात्रा का अंतिम पड़ाव है। उन्होंने अफ्रीका से अपनी यात्रा की शुरू की थी जिसके बाद वह यूरोप, लातिन अमेरिका होते हुए एशिया पहुंचे। अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा, “नियमित जांच के दौरान अजय बंगा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं लेकिन उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं है। स्थानीय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वह पृथक-वास में हैं।”इससे पहले, वित्त विभाग ने एक बयान में बताया था कि भारत की यात्रा के दौरान 63 वर्षीय बंगा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलना था।

delhi pm narendra modi business news in hindi business news FM Nirmala Sitharaman external affairs minister s jaishankar ajay banga Ajay Banga Corona Positive Ajay Banga Corona Positive During Delhi Visit वर्ल्ड बैंक विश्व बैंक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें