World Athletics Championship: भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के करीब हैं। वे आज फाइनल में गोल्ड जीतने के इरादे से उतरेंगे। नीरज की नजर पहली बार इस टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतने पर होगी।
गोल्ड पर रहेगी नीरज चोपड़ा की नजर
ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और डायमंड लीग में चैंपियन बनने वाला यह खिलाड़ी अब तक सिर्फ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ही स्वर्ण नहीं जीत पाया है।
टोक्यो ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को सिर्फ एक ही थ्रो में न पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया था, इसी के साथ उन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया।
किशोर जेना और डीपी मनु भी फाइनल में
सिर्फ नीरज ही नहीं, बल्कि देर से वीजा मिलने के चलते अंतिम क्षणों में बुडापेस्ट पहुंचने वाले किशोर जेना और डीपी मनु ने भी भाला फेंक के फाइनल में जगह बना ली थी। यह पहली बार है जब विश्व एथलेटिक्स की किसी एक इवेंट में 3 भारतीय एक साथ फाइनल में पहुंचे हैं।
भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है
27 अगस्त यानी आज भारत के नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में गोल्ड जीतने के इरादे से उतरेंगे। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
हंगरी के बुडापेस्ट में हो रहे टूर्नामेंट के जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया। नीरज के साथ-साथ भारतीय एथलीट डीपी मनु और किशोर जेना भी फाइनल में हैं।
पाकिस्तान के अरशद नदीम भी फाइनल में
पाकिस्तान के अरशद नदीम भी फाइनल में पहुंचे हैं। अरशद नदीम ने फाइनल से पहले नीरज चोपड़ा के लिए खास बात कही। दरअसल नदीम ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर की है, जिसमें वे नीरज चोपड़ा के साथ नजर आ रहे हैं।
नदीम ने फाइनल से पहले एक चैनल से बात करते हुए कहा, ”नीरज भाई, आप भी अच्छा करें, हम भी अच्छा करें। आपका नाम है वर्ल्ड में, हमारा भी नाम आए।”
ये भी पढ़ें:
MP Monsoon Update: मध्यप्रदेश में अगले 10 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए पूरी खबर
Rajasthan News: मेवाड़ विश्वविद्यालय में दो गुटों के बीच झड़प, 36 छात्र गिरफ्तार
चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बंपर शिक्षक भर्ती की सौगात, शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान
Maharashtra News: सीएम एकनाथ शिंदे का दावा, अगले दो साल में मुंबई की सड़कों पर नहीं दिखेंगे गड्ढे
Better Sleep Tips: रात में नींद नहीं आती है? आईए जानें कुछ टिप्स जिनसे रात में चैन से सो पाएँ
world athletics championship 2023, neeraj chopra, dp manu, kishore jena, world athletics championship, arshad nadeem, paris olympic 2024