अठारह साल की भारतीय बिना बाँहों वाली तीरंदाज़ शीतल देवी ने पैरा विश्व तीरंदाज़ी चैंपियनशिप में महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत श्रेणी में तुर्किये की विश्व नंबर 1 ओज़नूर क्योर गिर्डी को 146-143 से हराकर इतिहास रच दिया। प्रतियोगिता में एकमात्र बिना बाँहों वाली तीरंदाज़ शीतल अपने पैरों और ठुड्डी का इस्तेमाल करके तीर चलाती हैं और यह चैंपियनशिप में उनका तीसरा पदक था।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us