Advertisment

विश्व तीरंदाज़ी पैरा चैंपियनशिप 2025: शीतल देवी ने दुनिया की नंबर एक तीरंदाज़ को हराकर जीता गोल्ड मेडल

author-image
Bansal news

अठारह साल की भारतीय बिना बाँहों वाली तीरंदाज़ शीतल देवी ने पैरा विश्व तीरंदाज़ी चैंपियनशिप में महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत श्रेणी में तुर्किये की विश्व नंबर 1 ओज़नूर क्योर गिर्डी को 146-143 से हराकर इतिहास रच दिया। प्रतियोगिता में एकमात्र बिना बाँहों वाली तीरंदाज़ शीतल अपने पैरों और ठुड्डी का इस्तेमाल करके तीर चलाती हैं और यह चैंपियनशिप में उनका तीसरा पदक था।

Advertisment

Advertisment
चैनल से जुड़ें