Advertisment

World Archery Championship 2023: भारत की कंपाउंड पुरुष और महिला टीम ने जीता गोल्ड

World Archery Championship 2023: भारत के कंपाउंड तीरंदाजों ने विश्वकप के चौथे चरण में पुरुष और महिला टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते।

author-image
Bansal News
World Archery Championship 2023: भारत की कंपाउंड पुरुष और महिला टीम ने जीता गोल्ड

World Archery Championship 2023: भारत के कंपाउंड तीरंदाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए विश्वकप के चौथे चरण में शनिवार को पुरुष और महिला टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते।

Advertisment

अमेरिकी टीम को हराया   

अभिषेक वर्मा, ओजस देवतले और प्रथमेश जावकर की भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने क्रिस शेफ़, जेम्स लुत्ज़ और सॉयर सुलिवन की अमेरिकी टीम को 236-232 से हराया।

इस महीने के शुरू में बर्लिन में विश्व चैंपियन बनने वाली ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की कंपाउंड महिला टीम ने मैक्सिको के खिलाफ कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद एक अंक से जीत दर्ज की।

भारत ने इस तरह से सत्र के आखिरी में अभी तक दो स्वर्ण और इतने ही कांस्य पदक जीत लिए हैं। ज्योति व्यक्तिगत वर्ग में भी पदक की दौड़ में शामिल है।

Advertisment

पुरुष कंपाउंड टीम

भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम पहले दौर के बाद एक अंक से पीछे चल रही थी क्योंकि अमेरिकी टीम में 60 अंक का परफेक्ट स्कोर बनाया था। भारतीय टीम ने हालांकि निरंतरता बनाए रखी और अगले दौर में भी 59 का स्कोर बनाया।

दूसरे दौर में अमेरिकी टीम ने दो अंक गंवाए जिससे स्कोर 118-118 से बराबर हो गया।  तीसरे दौर में भी दोनों टीमें बराबरी पर रही लेकिन भारतीय टीम ने चौथे दौर में परफेक्ट 60 का स्कोर बनाया और अपने से अधिक रैंकिंग की अमेरिकी टीम को चार अंकों से हराया।

भारतीय पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को हराया था। दोनों टीम नियमित दौर और टाईब्रेकर के बाद भी बराबरी पर चल रही थी लेकिन भारतीय टीम को केंद्र के अधिक करीब निशाने लगाने के कारण विजयी घोषित किया गया।

Advertisment

भारतीय महिला टीम

क्वालिफिकेशन में चोटी पर रहने के कारण टॉप जगह हासिल करने वाली भारतीय महिला टीम दूसरे दौर के बाद 118-117 से आगे चल रही थी। तीसरे दौर में उसने तीन अंक गंवाए जबकि मैक्सिको की एंड्रिया बेसेरा, एना हर्नांडेज़ जियोन और डेफने क्विंटरो ने 59 का स्कोर बनाकर 176-175 की बढ़त ले ली।

भारतीय टीम ने हालांकि धैर्य बनाए रखा और अंतिम दौर में 59 का स्कोर बनाकर 234-233 से स्वर्ण पदक जीता।

भारत ने इससे पहले रिकर्व टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते। धीरज बोम्मदेवरा, अतनु दास और तुषार प्रभाकर शेल्के की रिकर्व पुरुष टीम ने शुरू में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके स्पेन के पाब्लो आचा, युन सांचेज़ और एंड्रेस टेमिनो को हराकर कांसे का तमगा हासिल किया।

Advertisment

इसके बाद भजन कौर, अंकिता भकत और सिमरनजीत कौर की रिकर्व महिला टीम ने शूटऑफ में मैक्सिको की एलेजांद्रा वालेंसिया, एंजेला रुइज़ और ऐडा रोमन को हराकर कांस्य पदक जीता।

ये भी पढ़ें: 

CG President Draupadi Murmu: पहली बार छत्‍तीसगढ़ दौरे पर रहेंगीं राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानें दौरा कार्यक्रम

G20 Summit In Delhi: G20 समिट से पहले एक्शन मोड में PWD, जलभराव रोकने का बनाया प्लान

Birds Vastu Tips: घर पर इन पक्षियों का आना होता है बेहद शुभ, भरी रहती है तिजोरी

African Swine Flu: केरल में अफ़्रीकी स्वाइन फ्लू से दहशत, सरकार ने लिया ये फैसला

‘मैंने काफी पसीना बहाया है’, रिंकू सिंह ने अपने डैब्यू मैच खेलने पर दिया बड़ा स्टैट्मन्ट

World Archery Championship 2023, world cup, world cup 2023, archery, shooting, india, indian team, अभिषेक वर्मा, ओजस देवतले, प्रथमेश जावकर

india shooting World Cup archery world cup 2023 indian team World Archery Championship 2023 अभिषेक वर्मा ओजस देवतले प्रथमेश जावकर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें