आर डी मेमोरियल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटस के रानी दुल्लैया सभागार में मेमोरी मैनेजमेट विषय पर प्रमुख वक्ता डॉ ई.वी स्वामीनाथन ने विभिन्न मन बुद्धि के व्यायमों के द्वारा छात्र-छात्राओं को किस तरह से चीजों को याद रखना है इस पर गहन प्रकाश डाला।
साथ ही माँ योगेश्वरी ने भी छात्र-छात्राओं को ध्यान एवं अनुशासन में रह कर कैसे देश का उत्थान किया जा सकता है, इस पर विवेचन किया ।
उत्तरांचल आयुर्वेद कॉलेज देहरादून के अध्यक्ष डॉ अश्विनी कांभोज ने आयोजन की सराहना करते हुए अपने जीवन के अनुभवों को सबके साथ साझा किया। इस दौरान संस्था के संस्थापक हेमनत सिंह चौहान द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यकम का संचालन प्रो. डॉ. दिलीप नलगे ने किया। कार्याक्रम के दौरान समस्त चिकित्सक, शिक्षकगण एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रही।
Advertisements