MP News: कीटनाशक मिला पानी पीने से मजदूर हुए बीमार, किसान की गलती ने मजदूरों को पहुंचाया मौत के मुहाने पर

हरदा के रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खमगांव में सुहाग सिंह राजपूत के खेत मे ग्राम केलझिरी से 31 मजदूर खेत निंदाई के लिए आए थे ।

MP News: कीटनाशक मिला पानी पीने से मजदूर हुए बीमार, किसान की गलती ने मजदूरों को पहुंचाया मौत के मुहाने पर

MP News: हरदा के रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खमगांव(MP News)में सुहाग सिंह राजपूत के खेत मे ग्राम केलझिरी से 31 मजदूर खेत निंदाई के लिए आए थे । आज दोपहर में मजदूरों के लिए किसान ने अपने घर से तीन कुप्पे पीने का पानी भिजवाया जिसमें से एक कुप्पे का पानी पीने से सभी मजदूरों की हालत खराब हुई।

उन्हें उल्टी दस्त चक्कर घबराहट शुरू हो गए।खेत मालिक किसान ट्रैक्टर ट्रालियों की मदद से सभी मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर आया।

आगे की होगी कार्रवाई

सभी का प्राथमिक उपचार कर दवाई दी गई । इस दौरान दो मजदूर महिलाओं की हालत गंभीर हो गई जिसके चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान ने कीटनाशक उपयोग में लिए गए कुप्पे को बगैर धोए साफ किये उसी में मजदूरों के लिए पीने का पानी अपने घर से पहुंचाया जिससे यह घटना हुई ।

मौके पर पहुंची टिमरनी पुलिस (MP News)ने सभी मजदूरों के बयान लिए इस दौरान सभी मजदूर जिनमें अधिकांश महिलाएं थी ।सभी महिलाएं घबराई हुई दिखाई दी। अभी मजदूरों का इलाज चल रहा है। मजदूरों के बयान पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

मजदूरों में 22 महिलायें भी

खमगांव (MP News)में खेत में मजदूरों ने शनिवार दोपहर खाना खाने के बाद कीटनाशक की खाली केन में भरा पानी पी लिया। इससे एक-एक कर मजदूरों की तबीयत बिगड़ने लगी। 31 मजदूरों को उल्टी व घबराहट के बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इनमें 22 महिलाएं हैं। दो महिलाओं को गंभीर हालत में देर शाम जिला अस्पताल रेफर किया।सभी मजदूर केलझिरी (MP News)के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:

CG News: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष होंगे डॉ. चरणदास महंत, दीपक बैज बने रहेंगे पीसीसी चीफ

Top News Today: कांग्रेस ने MP में जीतू पटवारी को बनाया PCC चीफ, उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष, हेमंत कटारे उप नेता प्रतिपक्ष

Agra News: गले से निकालते हैं अलग-अलग साउंड, हुनरबाज में भी जा चुके हैं हर्ष

MP News: खंडवा में धार्मिक स्थलों से हटे लाउड स्पीकर, प्रसिद्ध महादेवगढ़ मंदिर में भी हुआ आदेश का पालन

MP News: कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल कल से शुरू, CM मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article