Advertisment

काम की खबर ! यात्रा करते समय फोन से जाता है नेटवर्क तो इस तरीकें से बढ़ाएं सिग्नल

काम की खबर ! यात्रा करते समय फोन से जाता है नेटवर्क तो इस तरीकें से बढ़ाएं सिग्नल Work news! If the network goes through the phone while traveling, then increase the signal in this way sm

author-image
Bansal News
काम की खबर ! यात्रा करते समय फोन से जाता है नेटवर्क तो इस तरीकें से बढ़ाएं सिग्नल

नई दिल्ली। आज कल मोबाइल की ज़रूरत इतनी बढ़ गई है की थोड़ी देर भी यदि मोबाइल से नेटवर्क जाता है तो काफी परेशानी हो जाती है। मोबाइल से नेटवर्क जाना मतलब कम्युनिकेशन रुक जानें का मतलब काम में बाधा आ जाना है। फिलहाल का समय ऐसा है की लोगों को काम की वजह से अधिंकाशतः बहार सफर तय करना पड़ता है। ऐसे में जब गाड़ी से कहीं ट्रैवल कर रहे होते हैं तब ट्रैवलिंग के समय नेटवर्क कम हो जाने को आम तौर की भाषा में कहते है- सिग्नल कम हो गया है। या नेटवर्क का आना जाना लगा रहता है। आज हम आपको बताने वाले है कि अगर नेटवर्क समस्या आ रही है तो कैसे इसे बड़ा सकते है।

Advertisment

एयरप्लेन मोड ऑन और ऑफ:मोबाइल का नेटवर्क अगर बार-बार आ जा रहे है तो इसके लिए आप यदि मोबाईल के एयरप्लेन मोड ऑन और ऑफ करते है तो इस समस्या से काफी हद तक रहत पा सकते है।

फोन को रीस्टार्ट करें: कभी-कभी रास्ते में चलते वक्त फ़ोन में नेटवर्क आना ही बंद हो जाते है। इस स्थिति में आप फ़ोन को रीस्टार्ट कर लेते है तो आपके फ़ोन का नेटवर्क आसनी से काम करने लगेगा।

नेटवर्क सेटिंग को रिसेट करें: कभी-कभी ऐसी समस्या आ रही है तो नेटवर्क समस्याओं से निपटने के लिए नेटवर्क सेटिंग को रिफ्रेश या रिसेट करना जरूरी होता है। नेटवर्क सेटिंग रिस्टार्ट करने से आ रही परेशानी से छुटकारा पा सकते है।

Advertisment

गाड़ी में नेटवर्क बूस्टर लगाएं: बढ़ते इंटरनेट के इस्तेमाल से नेटवर्क पर काफी प्रभाव पड़ता है। ऐसे में ऊपर बताये गए तीन विकल्प के अलावा आप चाहे तो अपनी गाड़ी में फोन नेटवर्क बूस्टर लगा सकते है। जो कि एक बेहतर विकल्प हो सकता है इससेफोन के नेटवर्क को बूस्ट करने में काफी मदद मिलेगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें