Advertisment

Work From Home: शादी के दिन भी घर से काम करता दिखा दूल्हा, देखें वायरल तस्वीर

author-image
Bansal News
Work From Home: शादी के दिन भी घर से काम करता दिखा दूल्हा, देखें वायरल तस्वीर

Work From Home: सोशल मीडिया पर आए दिन देखा जाता है कि शादियों में कई बार दूल्हे या दुल्हन कुछ ऐसी कर देते है, जिसे देखकर हैरानी होती है। कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है जिसे देख आपको कोरोना काल के समय की याद आ जाएगी। वायरल तस्वीर में एक शख्स शादी के मंडप में बैठा दिखाई दे रहा है और वो भी लैपटॉप लिए। यानि कार्यक्रम के दौरान भी दूल्हा वर्क फ्रॉम होम कर रहा है।

Advertisment

वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा अपनी शादी के दिन लैपटॉप पर काम करता हुआ दिख रहा है। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि एक लड़का बैठा हुआ है उसके शादी का रीति रिवाज चल रहा है। इसी बीच वह लैपटॉप खोलकर बैठा है।

श्रीमोयी नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि यह उनके भाई हैं और उनकी शादी है। लेकिन इस दौरान वह लड़का शादी के रीति रिवाजों के साथ-साथ लैपटॉप पर काम भी निपटा रहा है। देखें..

Advertisment

वहीं तस्वीर वायरल होते ही इस पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया। एक यूजर ने लिखा- भाई हम किस दुनिया में जी रहे हैं कि शादी के दिन भी छुट्टी नहीं मिल पा रही है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- जहरीली कार्य संस्कृति को बढ़ावा देना, इसमें गर्व करने की कोई बात नहीं है।

groom bride work from home Viral Photo groom bride insta viral wedding photo wfh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें