Advertisment

Work From Home: भारी बारिश ने गुरूग्राम में बढ़ाई चिंता ! आज घर से ही काम करेंगे सभी प्राइवेट कर्मचारी

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सभी निजी कार्यालयों को आदेश दिया कि उनके कर्मचारी आज घर से ही काम (वर्क फ्रॉम होम) करें।

author-image
Bansal News
Work From Home: भारी बारिश ने गुरूग्राम में बढ़ाई चिंता ! आज घर से ही काम करेंगे सभी प्राइवेट कर्मचारी

गुरुग्राम। Work From Home: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के बीच गुरुग्राम जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सभी निजी कार्यालयों को आदेश दिया कि उनके कर्मचारी आज घर से ही काम (वर्क फ्रॉम होम) करें।

Advertisment

आदेश हुआ आज जारी

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने एक परामर्श जारी कर कहा कि सभी कॉरपोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे यातायात जाम की समस्या से बचने के लिए अपने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहें। इस परामर्श में कहा गया है, ''जिला गुरुग्राम में 23 सितंबर को भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए जलभराव होने और यातायात जाम की संभावना है।'' परामर्श में कहा गया, “इसलिए, जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को शुक्रवार को घर से काम करने के लिए कहें ताकि यातायात जाम में फंसने से बचा जा सके। साथ ही सड़कों और नालों की मरम्मत का काम नगर निकाय एजेंसियों द्वारा सुचारू रूप से किया जा सके।”

publive-image

सामान्य रही आज बारिश

उपायुक्त, निशांत कुमार यादव ने ट्विटर पर कहा, “गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सभी कॉर्पोरेट कंपनियों, निजी संस्थानों के लिए अपने कर्मचारियों को व्यापक जनहित में घर से काम करने की अनुमति देने के लिए परामर्श जारी किया है।” बारिश के बीच सुबह गुरुग्राम में वाहनों की आवाजाही सामान्य थी। सुबह कुछ इलाकों में जलजमाव के कारण यातायात जाम की सूचना मिली।यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए यातायात पुलिस को तैनात किया गया है।

heavy rain Heavy rains delhi rain heavy rain in delhi Rain in Delhi Gurugram heavy rain in delhi ncr delhi heavy rain heavy rain in delhi today heavy rains in chennai delhi heavy rains delhi ncr heavy rains heavy rains delhi heavy rains in delhi Gurugram news heavy rains in delhi ncr gurugram rain gurugram rain news gurugram rain today gurugram rainfall gurugram weather heavy rain in gurgaon heavy rains in gurugram rain in gurugram
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें