Wooden Comb Benefits: बालों को हर समय हेल्दी रखने के लिए जहां पर अच्छे खानपान और हेयर ऑयल की जरूरत होती है वहीं पर बालों के लिए कंघी का चुनाव भी सही होना जरूरी है। यहां पर बालों के लिए कंघी केवल संवारने के लिए ही नहीं बालों की सेहत के लिए भी अहम रोल निभाते है। अगर आपकी कंघी सही होगी तो बालों के झड़ने और टूटने की समस्या कम होगी।
क्यों बेस्ट है लकड़ी की कंघी
यहां पर मानें तो, लकड़ी की कंघी प्लास्टिक कंघी के बजाय ज्यादा उपयोगी होती है। इसमें प्लास्टिक के मुकाबले कई सारे गुणों से भरपूर होती है जो बालों की सेहत पर असर डालती है। आइए जानते है, कैसे है सही
1- स्कैल्प और बालों दोनों को बनाता है हेल्दी
यहां पर बालों के लिए लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करने से बालों के स्कैल्प की मालिश करने के साथ ही सिर में रक्त संचार का स्तर बढ़ाता है। इसे बालों और स्कैल्प दोनों के लिए गुणकारी माना जाता है।
2-नेचुरल ऑयल को बालों में बांटता है
यहां पर बालों के लिए लकड़ी की कंघी के इस्तेमाल से हमारे स्कैल्प से भी ऑयल्स निकलते हैं, जो बालों को मॉयश्चर को बनाए रखते हैं, जिससे ड्राईनेस की प्रॉब्लम दूर होती है, इसके अलावा यह बालों के लिए नेचुरल ऑयल को हालों के बराबर हिस्सों में बांटता है।
3-नीम की लकड़ी है बेस्ट
यहां पर बालों के लिए कंघी का इस्तेमाल करने से संक्रमण का खतरा कम होता है इस प्रकार की कंघी में नीम की लकड़ी से बनी कंघी सबसे बेस्ट होती है, इसमें नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प इन्फेक्शन से भी बचाव में मददगार है।
4-पसीने की बदबू होती है कम
यहां पर लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करने से पसीने की वजह से आने वाली बदबू काफी कम हो जाती है। इतना ही नहीं नीम या चंदन की लकड़ी से बनी कंघी करने से उनकी खुशबू भी बालों को मिलती है। इतना ही नहीं टिकाऊ भी मानी जाती है।
ये भी पढ़ेंSurya Gochar 2023: आज सूर्य करेंगे नीच राशि में प्रवेश, इनकी बढ़ सकती हैं मुश्किले