Advertisment

Womens T20 World Cup: आज से विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आगाज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा ओपनिंग मैच

Womens T20 World Cup: आज से विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा। बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच ओपनिंग मैच होगा।

author-image
Rahul Garhwal
Womens T20 World Cup: आज से विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आगाज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा ओपनिंग मैच

Womens T20 World Cup: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आज से होने जा रहा है। UAE में इस वर्ल्ड कप का पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका आमने-सामने होंगे। भारतीय महिला टीम पहले टी20 खिताब की तलाश में उतरेगी। इस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के लिए 10 टीमें एक-दूसरे से लड़ेंगी।

Advertisment

10 टीमों के बीच जंग

Womens T20 World Cup will start from todayमहिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग ले रही हैं। भारत ग्रुप-A में है। भारत के अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया हैं। ग्रुप-B में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड हैं। इस टूर्नामेंट में 23 मैच खेले जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए 'रिजर्व डे' रखा गया है।

4 अक्टूबर को भारतीय टीम शुरू करेगी अभियान

महिला टी20 वर्ल्ड कप पहले बांग्लादेश में आयोजित होने वाला था। लेकिन राजनीतिक अस्थिरता और अराजकता के कारण इसे बांग्लादेश से UAE में शिफ्ट किया गया। भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच गुरुवार 4 अक्टूबर को खेलेगी। भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। इसके बाद भारत की टीम 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से मुकाबला करेगी।

Womens T20 World Cup

विमेंस टीम ने दिखाई अच्छी फॉर्म

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट से पहले शानदार प्रदर्शन किया है। उसने मंगलवार को वार्मअप मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 रन से हराया। इससे पहले, भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 20 रन से मात दी थी।

Advertisment

2020 में फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया

महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सबसे अच्छा प्रदर्शन फाइनल में पहुंचना रहा है। भारतीय महिला टीम 2020 में फाइनल में गई थी, लेकिन उस समय ऑस्ट्रेलिया ने उसे 85 रन से हरा दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट को 6 बार जीता है, जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब जीता है।

वर्ल्ड कप के लिए इंडियन विमेंस टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन।

महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

1. मिताली राज - 726 रन

2. हरमनप्रीत कौर - 576 रन

3. स्मृति मंधाना - 449 रन

4. पूनम राउत - 375 रन

5. जेमिमा रोड्रिग्स - 339 रन

महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

1. पूनम यादव - 28 विकेट

2. राधा यादव - 17 विकेट

3. दीप्ति शर्मा - 15 विकेट

4. प्रियंका राय - 12 विकेट

5. शिखा पांडे - 12 विकेट

आप कहां देख सकते हैं विमेंस टी20 वर्ल्ड कप

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। आप लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: आज से शारदीय नवरात्र शुरू: नवरात्रि के 9 दिन करें मां दुर्गा को समर्पित, जानें किस दिन किस स्वरूप की होगी पूजा

ये खबर भी पढ़ें: Raipur Airport: रायपुर एयरपोर्ट से अब यहां के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू, इंडिगो एयरलाइंस ने नया शेड्यूल किया जारी

womens t20 world cup Women T20 World Cup 2024 ICC Womens T20 World Cup 2024 Womens T20 Cricket World Cup 2024 T20 Womens World Cup 2024 Womens Cricket World Cup 2024 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत विमेंस टी20 वर्ल्ड कप शुरू
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें