Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) को लंबी चर्चा के बाद तो-तिहाई बहुमत से लोकसभा (Women’s Reservation Bill Pass in Loksabha) से पास हो गया। बिल के समर्थन में 454 और विरोध में 2 वोट पड़े।
विरोध में पड़े 2 वोट
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पर्ची से वोटिंग कराई। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी और औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने महिला आरक्षण बिल के विरोध में वोट किया।
Lok Sabha passes Women’s Reservation Bill granting 33% seats to women in Lok Sabha and state legislative assemblies
454 MPs vote in favour of the bill, 2 MPs vote against it pic.twitter.com/NTJz449MRX
— ANI (@ANI) September 20, 2023
महिला आरक्षण बिल पर कल होगी राज्यसभा में चर्चा
लोकसभा में दो तिहाई बहुमत से पास होने के बाद लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने के प्रावधान वाले संविधान (128वां संशोधन) विधेयक, 2023 पर गुरुवार को राज्यसभा में चर्चा होगी। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में इसकी घोषणा की।
विपक्ष के सवालों का शाह ने दिया जवाब
महिला आरक्षण बिल पर वोटिंग से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देशभर में दिया। उन्होंने कहा कि गुजरात में उन्होंने जागरूकता पैदा की। इससे लिंगानुपात में सुधार हुआ था।
महिला आरक्षण बिल से किसे होगा फायदा?
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि इसके कानून बन जाने के बाद 543 सदस्यों वाली लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या मौजूदा 82 से बढ़कर 181 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके पारित होने के बाद विधानसभाओं में भी महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित हो जाएंगी।
विधेयक में फिलहाल 15 साल के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है और संसद को इसे बढ़ाने का अधिकार होगा।
ये भी पढ़ें:
CG Elections 2023: भटगांव विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018…
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Vastu Tips: घर में ये पांच चीजें रखने से आती है बरकत, कौन सी हैं वे चीजें
Women Reservation Bill, New Parliament, New Sansad, Reservation Bill For Women Passed in Lok Sabha, Women Reservation Bill pass with majority, महिला आरक्षण बिल, नई संसद, नई संसद, महिलाओं के लिए आरक्षण बिल लोकसभा में पास, महिला आरक्षण बिल बहुमत से पास