Womens Reservation Bill 2023: लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने वाले महिला आरक्षण बिल को गुरुवार को राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई। महिला आरक्षण बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं डाला गया। सभी सदस्यों ने मल्टीमीडिया डिवाइस से अपने मत का प्रयोग किया।
राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा बिल
देश की राजनीति में व्यापक असर डालने वाले महिला आरक्षण बिल को बुधवार को लोकसभा से दो तिहाई बहुमत के साथ मंजूरी मिली थी। इस बिल को दोनों सदन से मंजूरी मिलने के बाद अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलते ही इस विधेयक का नाम ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ हो जाएगा।
देश की नारी शक्ति को नई ऊर्जा देगा ये बिल: प्रधानमंत्री मोदी
वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा, नारी शक्ति को विशेष सम्मान सिर्फ विधेयक से नहीं मिल रहा है। इस विधेयक के प्रति सभी राजनीतिक दलों की सकारात्मक सोच होना, ये हमारे देश की नारी शक्ति को नई ऊर्जा देगा। उन्होंने कहा कि महिला नेतृत्व उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है।
ये भी पढ़ें:
MP News: कुनो नेशनल पार्क: दो क्वारंटाइन चीतें बाड़े में रिलीज, अब बढ़कर इतनी हुई संख्या
OnePlus Pad Go Launched: वनप्लस का आगामी टैबलेट भारतीय बाजार में इस दिन होगा लॉन्च, जानें इसकी कीमत
PM YASASVI Exam: इन सवालों का दीजिये जवाब और पाईये 75 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप
Womens Reservation Bill 2023, Womens Reservation Bill, Womens Reservation Bill pass in rajya Sabha, Womens Reservation Bill pass in sansad, महिला आरक्षण विधेयक 2023, महिला आरक्षण विधेयक, महिला आरक्षण विधेयक राज्यसभा में पारित, महिला आरक्षण विधेयक संसद में पारित