Advertisment

Women's Premier League Auction 2023 Live : नताली साइवर पर मुंबई इंडियंस ने लगाया दांव, जारी है लीग का पहला ऑक्शन, जानें

मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 2.30 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में कई खिलाड़ियों पर टीमों ने बोली लगाई है।

author-image
Bansal News
Women's Premier League Auction 2023 Live : नताली साइवर पर मुंबई इंडियंस ने लगाया दांव, जारी है लीग का पहला ऑक्शन, जानें

Women's Premier League Auction 2023: क्रिकेट की दुनिया में महिला क्रिकेट का अलग ही जज्बा रहा है ऐसे में आज इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर होने वाले महिला प्रीमियर लीग (WPL)  के बड़ा दिन है जहां पर पहले सीजन के लिए नीलामी हो रही है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 2.30 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में कई खिलाड़ियों पर टीमों ने बोली लगाई है। बता दें कि, वुमेन्स प्रीमियर लीग के ऑक्शन के लिए सभी 5 फ्रेंचाइजी मौजूद है। जिसमें 15 देशों की कुल 409 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।

Advertisment

जानें किन खिलाड़ियों पर लगी बोली

  • स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा गया. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा.
  • हरमनप्रीत कौर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा.
  • सोफी डिवाइन पर तीसरी बोली लगी. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. सोफी को आरसीबी ने बेस प्राइस पर खरीदा.
  • हेली मैथ्यूज का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. वे अनसोल्ड रहीं.
  • ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले गार्डनर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें गुजरात जाएंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा.
  • ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिस पैरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. वे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. पैरी को आरसीबी ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • इंग्लैंड की खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टन का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. वे ऑलराउंडर हैं. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा.
  • टीम इंडिया की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा.

ImageImage

  • भारतीय खिलाड़ी रेणुका सिंह का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें आरसीबी ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
  • नताली साइवर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा.
  • ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ताहलिया मैक्ग्रा का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 1.40 करोड़ रुपये में खरीदा.
  • बेथ मूनी का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. उन्हें गुजरात जाएंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.
  • शबनिम इस्माइल का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा.
  • न्यूजीलैंड की खिलाड़ी एमिलिया केर का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा.

जानिए ऑक्शन में कितने खिलाड़ी लेगें हिस्सा

आपको बताते चलें कि, आज की लीग के लिए देश-दुनिया की करीब 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया जिसमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी है। बता दें कि, . 163 विदेशी खिलाड़ियों में 8 प्लेयर्स एसोसिएट देशों से भी हैं. जिन 409 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए चुना गया है, उनमें से 202 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं, जबकि 199 खिलाड़ियों का अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि, भारत से 127 और विदेशों से 73 ऑलराउंडर इस ऑक्शन का हिस्सा होगे तो वहीं पर भारत से 51 गेंदबाज और विदेशों से 42 गेंदबाज ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। साथ ही बल्लेबाजों में भारत से 42 और विदेशों से 29 व विकेटकीपर्स में भारत से 26 और विदेशों से 19 खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

Advertisment

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/3nn0ZcK5O-BqITjF.mp4"][/video]

60 करोड़ पैसे में होगी नीलामी

आपको बताते चलें कि, लीग के पहले सीजन के लिए आज नीलामी होने वाली है जिसके लिए फ्रेंचाइजी के पर्स में ऑक्शन के लिए 12-12 करोड़ रुपए होंगे. यानी कुल 60 करोड़ रुपए दांव पर होंगे. हर फ्रेंचाइजी को कम से कम 9-9 करोड़ रुपए ऑक्शन में खर्च करना जरूरी बताया है। नीलामी के दौरान सभी फ्रेंचाइजी का पर्स पूरा-पूरा खाली हो सकता है. इस ऑक्शन में 24 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. वहीं, 30 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 40 लाख रुपए रखी गई है. इसके बाद 30, 20 और 10 लाख बेस प्राइस वाली खिलाड़ी है।

Image

जानिए किन खिलाड़ियों पर होगी ज्यादा धनवर्षा

आपको बताते चलें कि, भारतीय खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह पर तो वहीं पर विदेशी खिलाड़ियों में ताहिला मैक्ग्रा, सोफी डिवाइन, एलिसा हिली, एलिसी पैरी, नेट शीवर, हैली मैथ्यूज़, शबनीम इस्माइल, बेथ मूनी और सोफी एकलस्टोन जैसी दिग्गज खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा पैसा होगा। बता दें कि, आज 2.30 बजे से शुरू होने वाला लाइव ऑक्शन स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1HD चैनल पर तो वहीं पर लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखा जा सकेगा।

Advertisment
Womens Premier League ‎WIPL Auction List 2023 Womens IPL Auction 2023 Womens Premier League Auction WPL Auction Format WPL Auction Live Streaming WPL Auction Live Telecast WPL Auction Purse Value WPL Auction Timing WPL Auction venue WPL Player Auction 2023 WPL Player Auction Date ‎WPL Players Auction 2023 महिला आईपीएल ऑक्शन 2023 महिला प्रीमियर लीग 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें