हाइलाइट्स
दीपिका 26 वें मिनट में दीपिका का फील्ड गोल
9 वें मिनट में भारत ने किया पहला गोल
12 फरवरी को चीन से भिड़ेगी भारतीय टीम
Women’s FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच लीग (Women’s FIH Pro League) में अपनी पहली जीत दर्ज की है. भारतीय टीम ने लीग के पहले दौर के आखिरी मैच में अमेरिका को 3-1 से हराया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने पिछले महिने रांची में मिली हार का बदला भी लिया.रांची में ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट के अहम मुकाबले में अमेरिका ने भारत को 0-1 से हराया था. जिससे भारत पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूक गया था.
पूरे हॉफ में टीम ने अमेरिका पर दबाव बनाया
भारत ने पूरे मैच में शानदार खेल दिखाया और दबाव बनाए रखा. यह भारतीय टीम इससे पहले लगातार 3 मैच हार चुकी थी. इसके बाद भारत ने एफआई लीग (Women’s FIH Pro League) के पहले राउंड के आखिरी लीग मैच में अच्छी वापसी की और लीग (Women’s FIH Pro League) में अपनी पहली जीत दर्ज की.इस बड़ी जीत में दीपिका की मुख्य भूमिका रही. जिन्होंने दूसरे हाफ में शानदार फील्ड गोल किया.इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया.
𝐅𝐮𝐥𝐥 𝐓𝐢𝐦𝐞: 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝟑-𝟏 𝐔𝐒𝐀
India register their first win of #FIHProLeague season 5 in their final match of the Bhubaneswar mini-tournament against USA. Vandana Katariya, Deepika and Salima Tete got on the scoreboard for India, while Sanne Caarls scored one for… pic.twitter.com/urdnerygMl
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) February 9, 2024
मैच के खास पल
सविता पूनिया की अगुवाई में भारतीय टीम ने खेल के पहले क्वार्टर के 9वें मिनट में ही गोल करके आक्रामक अंदाज़ में मैच की शुरुआत की. भारत की ओर से वंदना कटारिया ने 9वें मिनट में गोल किया.
दीपिका का फील्ड गोल 26वें मिनट में आया. जिससे पूरा मैच पलट गया. वहीं सलीमा टेटे ने 56वें मिनट में शानदार गोल दागा. अमेरिका की कार्ल्स सन्ने ने 42वें मिनट में अपनी टीम कि ओर से एकमात्र गोल दागा. टीम इंडिया अब 12 फरवरी को दूसरे राउंड का अपना पहला मैच में चीन से भिडे़गी.दीपिका को शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.