Advertisment

Women's Emerging Asia Cup 2023: 14 ओवर में 34 रन पर सिमटी हांगकांग टीम, जानें कितना रहा स्कोर

author-image
Bansal News
Women's Emerging Asia Cup 2023: 14 ओवर में 34 रन पर सिमटी हांगकांग टीम, जानें कितना रहा स्कोर

मांगकॉक (हांगकांग)।  Women's Emerging Asia Cup 2023 उभरती हुई ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल ने दो रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे भारत की अंडर-23 महिला टीम ने महिला एमर्जिंग एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग की अनुभवहीन टीम के खिलाफ नौ विकेट की आसान जीत के साथ की।

Advertisment

14 ओवर में 34 रन पर सिमटी हांगकांग

पहली महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से प्रभावी प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों में शामिल रही 20 साल की श्रेयंका की ऑफ स्पिन गेंदबाजी के सामने हांगकांग की टीम 14 ओवर में सिर्फ 34 रन पर सिमट गई। हांगकांग की ओर से सलामी बल्लेबाज मारिको हिल ने 19 गेंद में 14 रन बनाए।

अंडर-19 खिलाड़ी है मन्नत कश्यप

अंडर-19 विश्व कप भारत की स्टार खिलाड़ी बाएं हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप (दो रन पर दो विकेट) और लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा (12 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में भारत ने जी त्रीशा की नाबाद 19 रन की पारी की बदौलत 5.2 ओवर में एक विकेट पर 38 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

india sports news hongkong Women's Emerging Asia Cup 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें