हाइलाइट्स
- आकाशवाणी-यूनिसेफ भोपाल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित किया कार्यक्रम
- मंच से बदलाव की कहानियां साझा कीं, अकाशवाणी से भी सुनाई जाएंगी ये कहानियां
- डेफ बैडमिंटन प्लेयर गौरांशी शर्मा की कहानी प्रेरणादायक
Womens Day Special: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भोपाल आकाशवाणी और यूनिसेफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बदलाव की कहानियां साझा की गईं। करीब 12 साल पहले कोटा (राजस्थान ) से मासूम बालिका के रूप में भोपाल आईं गौरांशी शर्मा के लिए मध्यप्रदेश विशेषकर भोपाल और ग्वालियर बचपन से युवा होने तक की पाठशाला बन गया। ना सुन पाने और ना बोल पाने के कारण उनके कदम-कदम पर पहाड़ जैसे चुनौतियों थीं, लेकिन उन्होंने बिना रुके और बिना थके बैडमिंटन का रैकेट थाम लिया। और आज डेफ कैटेगरी के लोगों के लिए प्रेरणा बन गई हैं। ये वहीं गौरांशी शर्मा हैं जिन्होंने डेफलंपिक्स के मिक्स डबल्स में भारत के लिए मेडल जीता।
इनकी कहानियां हुईं साझा
जानकारी के मुताबिक यह बदलाव की कहानियों को साझा करने के लिए बनाया गया एक मंच और अवसर था, जिसमें महिलाओं द्वारा बदलाव लाने की कहानियां शामिल थीं। इन कहानियों में सरपंच रानी भार्गव, बैडमिंटन खिलाड़ी और यूनिसेफ इंडिया यूथ एडवोकेट गौरांशी शर्मा, देश की ट्रक ड्राइवर योगिता रघुवंशी, जंगलवास की साक्षी भारद्वाज, काउंसलर पल्लवी शर्मा, उद्यमी और जैविक किसान प्रतिभा तिवारी, प्रीति उइके और जेंडर चैंपियन आदर्श पासी की कहानियां शामिल थीं।
कहानियों में इनकी चुनौतियों का जिक्र
कहानियों को साझा किया गया कि कैसे वे चुनौतियों पर काबू पाने में सक्षम थे और अपनी बाधाओं को तोड़ने के लिए आगे बढ़े। उदाहरण के लिए, बैडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी, जिन्होंने डेफलंपिक्स में मिश्रित युगल पदक जीता। मानसिक स्वास्थ्य पर काम करने वाली महिला परामर्शदाता पल्लवी, लैंगिक समानता पर काम करने वाली सरपंच रानी भार्गव, बाल पंचायत और लैंगिक समानता पर काम करने वाला लड़का आदर्श।
डॉ. साक्षी भारद्वाज और डॉ. प्रतिभा तिवारी की कहानी
इसमें डॉ. साक्षी भारद्वाज की कहानी भी है, जो शहरी वानिकी पर काम कर रही हैं और भोपाल में जलवायु संरक्षण के कामों को आगे बढ़ा रही हैं और डॉ. प्रतिभा तिवारी, जिन्होंने कैंसर से लड़ाई लड़ी और अब दूसरों की मदद करने के लिए ऑर्गेनिक खाद्य उत्पादन का व्यवसाय कर रही हैं। इन कहानियों को सुनने के लिए आकाशवाणी भोपाल, रेडियो लेकसिटी वॉयस, रेडियो आजाद हिंद और सोशल मीडिया के प्रभावशाली लोगों के रेडियो पेशेवर इस कार्यक्रम का हिस्सा थे।
आकाशवाणी साझा करेगा इन कहानियों को
परिवर्तन करने वालों की कहानियों को भी आकाशवाणी द्वारा रिकॉर्ड किया जाएगा और रेडियो चैनलों और उपस्थित सभी लोगों के सोशल मीडिया चैनलों पर साझा किया जाएगा। महिला दिवस को ‘सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए: अधिकार, समानता, सशक्तिकरण’ थीम के साथ चिह्नित करने के लिए परिवर्तन की कहानियों को कवर किया गया।
आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम निदेशक राजेश भट्ट ने कहा, रेडियो और विशेष रूप से आकाशवाणी ने महिलाओं की भागीदारी और सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने में भूमिका निभाई है और आगे भी निभाता रहेगा। आकाशवाणी ने अपने सभी कार्यक्रमों में इन कहानियों के लिए मंच प्रदान किया है और आज हमने जो कहानियां सुनीं, उन्हें हमारे मंचों पर भी साझा किया जाएगा।
यूनिसेफ ने कहा- शुक्रिया
अनिल गुलाटी, प्रभारी अधिकारी यूनिसेफ मध्य प्रदेश ने यूनिसेफ के साथ भागीदारी करने और परिवर्तन करने वालों के लिए मंच प्रदान करने के लिए आकाशवाणी को धन्यवाद दिया। ‘आपकी परिवर्तन की कहानी दूसरों को लैंगिक समानता और सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करेगी’ और इन परिवर्तन करने वालों को आगे आकर अपनी कहानी साझा करने के लिए धन्यवाद दिया।
‘अधिकार, समानता और सशक्तिकरण’ पर बोले विशेषज्ञ
डॉ. प्रशांत कुमार, स्वास्थ्य विशेषज्ञ यूनिसेफ ने मानसिक स्वास्थ्य विशेष रूप से किशोर मानसिक स्वास्थ्य और किशोरों के जीवन पर इसके प्रभाव के महत्व पर बात की। पूजा सिंह, सामाजिक विशेषज्ञ ने महिला दिवस की थीम पर बात की और कहा, हमने बहुत कुछ हासिल किया है, लेकिन समाज में पूर्ण लैंगिक समानता के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अभी भी एक यात्रा तय करनी है। यशवंत एच चिवंडे ( कार्यालय प्रमुख आकाशवाणी, भोपाल क्लस्टर) ने महिला सशक्तिकरण पर बात की। अनामिका चक्रवर्ती, कार्यक्रम कार्यकारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
शिवांगी सिंह, अनूप कुमार, अभिषेक शर्मा और मौलश्री सक्सेना ने कहानियों और कार्यक्रम का संचालन किया।
ये भी पढ़ें: Women’s Day 2025: महिला दिवस पर इन महिलाओं को सरकार से मिलेगा बड़ा तोहफा, खाते में आ सकते हैं पैसे
आईईसी करेगा वॉकथॉन का आयोजन
डॉ. रचना दुबे, निदेशक आईईसी स्वास्थ्य कार्यक्रम में शामिल हुईं और बताया कि 8 मार्च को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं के व्यापक स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाने के लिए शक्ति नामक वॉकथॉन का आयोजन कर रही है।
Bansalotsav 2025: BGI के वार्षिक उत्सव में स्टूडेंट्स का जलवा, डांस, सिंगिंग और फैशन शो में दिखाया टैलेंट
Bansalotsav 2025: बंसल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स (BGI) के आनंद नगर के कॉलेज का वार्षिक उत्सव समारोह बंसलोत्सव 2025 का 5 मार्च को भव्य समापन हुआ। बंसलोत्सव 2025 वार्षिक समारोह 2 मार्च 2025 से शुरू हुआ था जो 5 मार्च 2025 को समाप्त हुआ। कार्यक्रम के खत्म होने के बाद मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि द्वारा बंसलोत्सव 2025 की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…