/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Womens-Day-Bhojpur-Club-Excel-International-Institute-Excel-Disha-Montessori-School.webp)
हाइलाइट्स
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह
भोपाल के भोजपुर क्लब में कार्यक्रम
ख्याति प्राप्त महिलाओं को किया सम्मानित
Womens Day: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल के भोजपुर क्लब में अलग-अलग क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त महिलाओं को सम्मानित किया गया। एक्सेल इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मोंटेसरी टीचर्स ट्रेनिंग एवं एक्सेल दिशा मोंटेसरी स्कूल अलकापुरी सम्मान समारोह के मेजबान रहे। अध्यक्ष महेश चंद और निदेशक डॉ. वेनू अग्रवाल की अगुवाई में ये सम्मान समारोह आयोजित किया गया था।
इन विशिष्ठ महिलाओं को मिला सम्मान
अपेक्षा डबराल (यूनिवर्सल वूमेन 2024)
डॉ. पुष्पा तलवार (वरिष्ठ गायनोकोलॉजिस्ट)
सिस्टर वाल्सा (प्रिसिंपल सेंट रेफल स्कूल)
ज्योति रात्रे (पर्वतारोही)
डॉ. बिनी टॉमस (क्षेत्रीय निदेशक इग्नू)
मनीषा आनंद (मिसेज इंडिया 2024)
सिसिलिया (प्रिसिंपल NRIGDS)
वीवा जोशी (समाज सेवी)
नीति भूषण (प्रिसिंपल जेक एंड जील)
[caption id="attachment_772409" align="alignnone" width="602"]
अपेक्षा डबराल, यूनिवर्सल वूमेन 2024[/caption]
[caption id="attachment_772410" align="alignnone" width="603"]
डॉ. पुष्पा तलवार को सम्मानित करती हुईं निदेशक डॉ. वेनू अग्रवाल[/caption]
महिलाओं ने बताया एक सूत्र
समाज की इन अग्रणी महिलाओं ने एक सूत्र साझा किया। उत्कृष्टता की अटूट खोज और सकारात्मक प्रभाव डालने की इच्छाशक्ति। आज का कार्यक्रम उनकी कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और जुनून का ही प्रमाण है।
[caption id="attachment_772411" align="alignnone" width="599"]
दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ[/caption]
[caption id="attachment_772412" align="alignnone" width="603"]
संबोधन देती हुईं निदेशक डॉ. वेनू अग्रवाल[/caption]
समाज को आकार देने में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण
यह आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सारगर्भित प्रयास है, जिसमें हमारे समाज को आकार देने में महिलाओं महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता दी गई है जो अमूल्य है।
( सभी तस्वीरें - मोहम्मद औसाफ )
महिला दिवस पर खास विशेज के साथ महिलाओं को फील कराएं स्पेशल, इन संदेशों से दें शुभकामनाएं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Womens-Day-2025.webp)
International Women’s Day 2025: हर साल 8 मार्च को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women’s Day) मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं को उनके अधिकारों, समाज में उनकी भागीदारी और उनके योगदान को सम्मान देने के लिए समर्पित है। महिला दिवस न केवल महिलाओं को उनके हक और सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करने का अवसर है, बल्कि उनके संघर्षों और उपलब्धियों को भी सलाम करने का दिन है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें