Advertisment

Womens Day: भोपाल में एक्सेल इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट और एक्सेल दिशा मोंटेसरी स्कूल ने महिलाओं को किया सम्मानित

Womens Day: भोपाल के भोजपुर क्लब में एक्सेल इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मोंटेसरी टीचर्स ट्रेनिंग एवं एक्सेल दिशा मोंटेसरी स्कूल अलकापुरी ने ख्याति प्राप्त महिलाओं को सम्मानित किया।

author-image
Rahul Garhwal
Womens Day Bhojpur Club Excel International Institute Excel Disha Montessori School

हाइलाइट्स

  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह
  • भोपाल के भोजपुर क्लब में कार्यक्रम
  • ख्याति प्राप्त महिलाओं को किया सम्मानित
Advertisment

Womens Day: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल के भोजपुर क्लब में अलग-अलग क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त महिलाओं को सम्मानित किया गया। एक्सेल इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मोंटेसरी टीचर्स ट्रेनिंग एवं एक्सेल दिशा मोंटेसरी स्कूल अलकापुरी सम्मान समारोह के मेजबान रहे। अध्यक्ष महेश चंद और निदेशक डॉ. वेनू अग्रवाल की अगुवाई में ये सम्मान समारोह आयोजित किया गया था।

इन विशिष्ठ महिलाओं को मिला सम्मान

अपेक्षा डबराल (यूनिवर्सल वूमेन 2024)

डॉ. पुष्पा तलवार (वरिष्ठ गायनोकोलॉजिस्ट)

सिस्टर वाल्सा (प्रिसिंपल सेंट रेफल स्कूल)

ज्योति रात्रे (पर्वतारोही)

डॉ. बिनी टॉमस (क्षेत्रीय निदेशक इग्नू)

मनीषा आनंद (मिसेज इंडिया 2024)

सिसिलिया (प्रिसिंपल NRIGDS)

वीवा जोशी (समाज सेवी)

नीति भूषण (प्रिसिंपल जेक एंड जील)

[caption id="attachment_772409" align="alignnone" width="602"]Womens Day special अपेक्षा डबराल, यूनिवर्सल वूमेन 2024[/caption]

[caption id="attachment_772410" align="alignnone" width="603"]Disha Montessori School डॉ. पुष्पा तलवार को सम्मानित करती हुईं निदेशक डॉ. वेनू अग्रवाल[/caption]

Advertisment

महिलाओं ने बताया एक सूत्र

समाज की इन अग्रणी महिलाओं ने एक सूत्र साझा किया। उत्कृष्टता की अटूट खोज और सकारात्मक प्रभाव डालने की इच्छाशक्ति। आज का कार्यक्रम उनकी कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और जुनून का ही प्रमाण है।

[caption id="attachment_772411" align="alignnone" width="599"]Bhojpur Club दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ[/caption]

[caption id="attachment_772412" align="alignnone" width="603"]Excel International Institute Excel संबोधन देती हुईं निदेशक डॉ. वेनू अग्रवाल[/caption]

Advertisment

समाज को आकार देने में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

यह आयोजन महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सारगर्भित प्रयास है, जिसमें हमारे समाज को आकार देने में महिलाओं महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता दी गई है जो अमूल्य है।

( सभी तस्वीरें - मोहम्मद औसाफ )

महिला दिवस पर खास विशेज के साथ महिलाओं को फील कराएं स्पेशल, इन संदेशों से दें शुभकामनाएं

International Women’s Day 2025: हर साल 8 मार्च को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women’s Day) मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं को उनके अधिकारों, समाज में उनकी भागीदारी और उनके योगदान को सम्मान देने के लिए समर्पित है। महिला दिवस न केवल महिलाओं को उनके हक और सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करने का अवसर है, बल्कि उनके संघर्षों और उपलब्धियों को भी सलाम करने का दिन है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
women's day bhojpur club Womens Day Award Excel International Institute Excel Disha Montessori School
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें