Advertisment

Women's Day 2024: बॉलीवुड की इन सिंगल मदर्स ने बच्चों की अकेले ही की परवरिश, पति से अलग होने के बाद भी संभाली जिम्मेदारी

Womens Day 2024: आज पूरी दुनिया में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. आज महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं.

author-image
Bansal news
Women's Day 2024: बॉलीवुड की इन सिंगल मदर्स ने बच्चों की अकेले ही की परवरिश, पति से अलग होने के बाद भी संभाली जिम्मेदारी

   हाइलाइट्स

  • बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने अकेले ही बच्चों को पाला
  • पति से अलग होने के बाद भी बच्चों की संभाली जिम्मेदारी
  • इस लिस्ट में अमृता सिंह से लेकर सुष्मिता सेन तक के नाम
Advertisment

Womens Day 2024: आज यानी 8 मार्च को पूरी दुनिया में धूमधाम से अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) का जश्न मनाया जा रहा है. आज के समय में महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. वुमंस डे के खास मौके पर महिलाओं के संघर्षों और उनकी अचीवमेंट को सेलिब्रेट किया जाता है.

संबंधित खबर: Bollywod News: बॉलीवुड के इन दिग्गज सितारों ने भोजपुरी फिल्म में किया था काम, देखें चौकाने वाले नाम

आज (Womens Day 2024) हम आपको बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे. जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी बच्चों के नाम लिख डाली. ऐसी अभिनेत्रियां जो पति से अलग होने के बाद भी अपनी जिम्मेदारी संभाली और बच्चों की परवरिश की. 

Advertisment

   1. सुष्मिता सेन

आपको जान कर हैरत होगा कि सुष्मिता सेन ने कभी भी शादी नहीं की. सुष्मिता जब केवल 24 साल की थीं, तब उन्होंने अपनी बड़ी बेटी 'रेनी' को गोद लिया था (Womens Day 2024). सुष्मिता ने एक नहीं बल्कि दो बेटियों की खुद परवरिश की. साल 2010 में उनकी लाइफ में अलीसा आई थीं. दोनों बेटियां ही उनकी ताकत हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेटियों के साथ खूबसूरत फोटोज और वीडियो साझा करती हैं.

   2. अमृता सिंह

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह. अमृता सभी के लिए एक मिसाल हैं. उन्होंने अपने दोनों बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की अकेले ही जिम्मेदारी संभाली. मैरिज के 13 साल बाद सैफ अली खान से अलग होने के बाद दोनों बच्चे अपनी मां अमृता के साथ ही रहे.

3. करिश्मा कपूर

साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी रचाने के बाद करिश्मा कपूर शादी के 13 साल बाद अपने पति से अलग हो गईं थीं. करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) से अलग होने के बाद संजय कपूर ने जहां एक्ट्रेस प्रिया सचदेव से शादी कर ली ती. लेकिन करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों के साथ रहीं. उनकी एक बेटी समायरा और एक बेटा है, करिश्मा ही उनकी परवरिश की जिम्मेदारी खुद उठाती हैं. 

Advertisment

4. कोंकणा सेन शर्मा

एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने भी शादी के पांच साल बाद पति रणवीर शौरी से अलग हो गईं थीं. उन्होंने अपने बेटे हारून शोरी की परवरिश सिंगल मदर के तौर पर की. हालांकि तलाक होने के बाद रणवीर और कोंकणा दोनों अपने बेटे की कस्टडी शेयर करते रहे हैं.

5. नीना गुप्ता

नीना गुप्ता बॉलीवुड की सबसे स्ट्रांग महिलाओं में से एक मानी जाती हैं. उन्होंने अपनी बेटी मसाबा की  बचपन से अकेले ही परवरिश की है. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर के साथ एक्ट्रेस का रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहा. नीना गुप्ता और मसाबा का रिश्ता काफी मजबूत है. जब मसाबा अपने पैरों पर खड़ी हो गयी और फैशन इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया, फिर जाकर नीना ने 49 साल की उम्र में चार्टेड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की. 

6. पूजा बेदी

बॉलीवुड की सिंगल मदर की इस लिस्ट में पूजा बेदी का नाम भी शामिल है. उन्होंने साल 1994 में बिजनेसमैन फरहान फर्नीचरवाला से शादी रचाई थी.मगर साल 2003 में वह अपने पति से अलग हो गईं. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी बेटी आलिया फर्नीचरवाला और उमर फर्नीचरवाला को अकेले ही पाला. 

Advertisment

7. पूनम ढिल्लो

पूनम ढिल्लो ने अपने टाइम पर खूब नाम कमाया. उनकी खूबसूरती पर फैंस पागल  थे.  हालांकि, पूनम ने भी अपनी जिंदगी का अधिकतम समय अकेले ही काटा है.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें