Advertisment

WOMEN'S CRICKET: स्मृति मंधाना लक्ष्य पीछा करने में माहिर, जानें रिकॉर्ड

WOMEN'S CRICKET: स्मृति मंधाना लक्ष्य पीछा करने में माहिर, जानें रिकॉर्ड WOMEN'S CRICKET: Smriti Mandhana specializes in goal chasing, learn records

author-image
Bansal news
WOMEN'S CRICKET: स्मृति मंधाना लक्ष्य पीछा करने में माहिर, जानें रिकॉर्ड

WOMEN'S CRICKET: इन दिनों भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही है। टी-20 के बाद अब वनडे सीरीज खेला जा रहा है। रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को सात विकेटों से हरा दिया। मैच में 92 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए स्टार सलामी बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जहां मेंस क्रिकेट टीम में विराट को चेज मशीन के नाम से जाना जाता है वैसे ही वुमेंस टीम में स्मृति मंधाना का कोई जवाब नहीं। मंधाना का लक्ष्य का पीछा करने के दौरान का रिकॉर्ड इसकी गवाही देते है।

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करते स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड

बता दें कि स्मृति मंधाना ने वनडे इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 59.69 की औसत और 90.49 के स्ट्राइक रेट से 1152 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 15 अर्धशतक ठोके हैं। वहीं चेज के दौरान मंधाना का बेस्ट स्कोर नॉटआउट 106 रन है।

publive-image

पहले वनडे मैच का लेखा-जोखा

रविवार को खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मुकाबले में मेजबान टीम इंग्लैंड ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 227 रन बनाए। डेविडसन रिचर्ड्स ने सबसे ज्यादा नॉटआउट 50 रनों की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 44.2 ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के तरफ से मंधाना ने 99 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 91 रन बनाए। मंधाना के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी नॉटआउट 74 रनों की पारी खेली।

cricket cricket news virat kohli latest cricket news Cricket News in Hindi India vs England Team india Live Cricket Indian women Cricket Team smriti mandhana Harmanpreet Kaur India Women Vs England Women Smriti Mandhana Virat Kohli
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें