Advertisment

ICC का ऐतिहासिक फैसला: अब विमेंस क्रिकेटर्स को भी मेन्स के बराबर प्राइज मनी देगा ICC, टी20 वर्ल्ड कप से होगी शुरुआत

Womens Cricket Prize Money: ICC का ऐतिहासिक फैसला, अब विमेंस क्रिकेटर्स को भी मेन्स के बराबर प्राइज मनी देगा ICC

author-image
BP Shrivastava
Womens Cricket Prize Money

Womens Cricket Prize Money: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया। दरअसल, आईसीसी ने विमेंस क्रिकेट को मेंस क्रिकेट के बराबर लाकर खड़ा कर दिया है। आईसीसी के नए फैसले के बाद आईसीसी इवेंट्स में जितने पैसे पुरुषों को मिलेंगे, उतने ही पैसे महिलाओं को दिए जाएंगे। इस तरह आईसीसी ने मेंस और विमेंस क्रिकेट के लिए प्राइज मनी समान कर दी है। इसकी शुरुआत विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 से हो जाएगी। विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 पहला टूर्नामेंट होगा जिसमें महिला क्रिकेटर्स को पुरुष टीमों के बराबर पुरस्कार राशि मिलेगी।

Advertisment

publive-image

अब विमेंस टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम होगी मालामाल

ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी का यह फैसला क्रिकेट के लिए मील का पत्थर साबित होगा। खास तौर से महिला खिलाड़ियों के लिए। दरअसल, आईसीसी के वार्षिक अधिवेशन (जुलाई 2023 ) में यह फैसला लिया गया था। उस वक्त आईसीसी ने विचार किया था कि आगामी कुछ वर्षों में विमेंस और मेन्स क्रिकेटर्स को समान प्राइज मनी दी जाएगी। जिसे अब आईसीसी ने जमीन पर उतार दिया है। आईसीसी के ऐलान के बाद संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में जीतने वाली टीम को 2.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। भारतीय रुपए में यह रकम करीब 20 करोड़ रुपए (Womens Cricket Prize Money) है।

रनर अप को मिलेगी 134 प्रतिशत ज्यादा राशि

यहां बता दें, पिछले साल विमेंस टी20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला गया था। इस वर्ल्ड कप ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जीतने पर 1 मिलियन डॉलर मिले थे, जो भारतीय रुपए में करीब 8 करोड़ है, लेकिन अब इसे 134 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। वहीं, विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की रनर अप टीम को 1.17 मिलियन डॉलर मिलेंगे, यह राशि पिछली रनर टीम को मिली राशि की तुलना में 134 प्रतिशत ज्यादा (Womens Cricket Prize Money) है।

ये भी पढ़ें: Asian Champions Trophy Hockey: चीन को हराकर भारत ने पांचवीं बार एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जुगराज सिंह ने दागा गोल

Advertisment

ये भी पढ़़ें: साल की सबसे बड़ी सेल की तारीखें अनाउंस : इस दिन से शुरू होंगी अमेज़न-फ्लिप्कार्ट की धमाकेदार सेल, मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स

cricket sports cricket news sports news क्रिकेट न्यूज T20 World Cup "आईसीसी ICC आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप स्पोर्ट्स न्यूज men's t20 world cup womens t20 world cup womens t20 world cup news Womens Cricket Prize Money T20 World Cup Prize Money T20 World Cup ICC T20 World Cup Trophy Womens T20 World Cup Prize Money Womens T20 World Cup Latest Womens T20 World Cup Winner Womens T20 World Cup Facts Womens T20 World Cup Update महिला टी20 वर्ल्ड कप पुरूष टी20 वर्ल्ड कप महिला टी20 वर्ल्ड कप ईनामी राशि महिला टी20 वर्ल्ड कप प्राइज मनी महिला टी20 वर्ल्ड कप लेटेस्ट महिला टी20 वर्ल्ड कप न्यूज महिला टी20 वर्ल्ड कप विनर महिला टी20 वर्ल्ड कप टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप अपडेट महिला टी20 वर्ल्ड कप आईसीसी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें