/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/BP-2024-09-17T202014.698.jpg)
Womens Cricket Prize Money: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया। दरअसल, आईसीसी ने विमेंस क्रिकेट को मेंस क्रिकेट के बराबर लाकर खड़ा कर दिया है। आईसीसी के नए फैसले के बाद आईसीसी इवेंट्स में जितने पैसे पुरुषों को मिलेंगे, उतने ही पैसे महिलाओं को दिए जाएंगे। इस तरह आईसीसी ने मेंस और विमेंस क्रिकेट के लिए प्राइज मनी समान कर दी है। इसकी शुरुआत विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 से हो जाएगी। विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 पहला टूर्नामेंट होगा जिसमें महिला क्रिकेटर्स को पुरुष टीमों के बराबर पुरस्कार राशि मिलेगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/icc-scouts-300x169.webp)
अब विमेंस टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम होगी मालामाल
ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी का यह फैसला क्रिकेट के लिए मील का पत्थर साबित होगा। खास तौर से महिला खिलाड़ियों के लिए। दरअसल, आईसीसी के वार्षिक अधिवेशन (जुलाई 2023 ) में यह फैसला लिया गया था। उस वक्त आईसीसी ने विचार किया था कि आगामी कुछ वर्षों में विमेंस और मेन्स क्रिकेटर्स को समान प्राइज मनी दी जाएगी। जिसे अब आईसीसी ने जमीन पर उतार दिया है। आईसीसी के ऐलान के बाद संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में जीतने वाली टीम को 2.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। भारतीय रुपए में यह रकम करीब 20 करोड़ रुपए (Womens Cricket Prize Money) है।
रनर अप को मिलेगी 134 प्रतिशत ज्यादा राशि
यहां बता दें, पिछले साल विमेंस टी20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला गया था। इस वर्ल्ड कप ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जीतने पर 1 मिलियन डॉलर मिले थे, जो भारतीय रुपए में करीब 8 करोड़ है, लेकिन अब इसे 134 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। वहीं, विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की रनर अप टीम को 1.17 मिलियन डॉलर मिलेंगे, यह राशि पिछली रनर टीम को मिली राशि की तुलना में 134 प्रतिशत ज्यादा (Womens Cricket Prize Money) है।
ये भी पढ़़ें: साल की सबसे बड़ी सेल की तारीखें अनाउंस : इस दिन से शुरू होंगी अमेज़न-फ्लिप्कार्ट की धमाकेदार सेल, मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें