Advertisment

दिवाली बोनस नहीं मिला तो महिलाओं ने किया बवाल: भोपाल की गारमेंट फैक्ट्री में हंगामा, धक्कामुक्की में एक महिला हुई घायल

Gokuldas Garment Factory: गारमेंट फैक्ट्री में दिवाली बोनस न मिले पर महिलाओं का हंगामा, कंपनी ने 1 साल पहले किया था बोनस देने का वादा

author-image
Abdul Rakib
दिवाली बोनस नहीं मिला तो महिलाओं ने किया बवाल: भोपाल की गारमेंट फैक्ट्री में हंगामा, धक्कामुक्की में एक महिला हुई घायल

भोपाल. गुरुवार को राजधानी भोपाल के औद्योगिक क्षेत्र अचारपुरा गोकुलदास गारमेंट फैक्ट्री ( Gokuldas Garment Factory) में हंगामा हो गया। दरअसल यहां कुछ महिलाओं ने दिवाली बोनस न मिलने पर बवाल मचा दिया।

Advertisment

महिलाओं का कहना है कि, कंपनी ने 1 साल पूरा होने पर बोनस देने का वादा किया था। दिवाली के दिन जब महिलाएं गारमेंट फैक्ट्री ( Gokuldas Garment Factory) पर बोनस मांगने गईं तो मैनेजर ने इंकार कर दिया।

बोनस न मिलने पर मचाया हंगामा
कंपनी ( Gokuldas Garment Factory) ने जैसे ही महिलाओं को मना किया, वहां काम करने वाली महिलाएं भड़क गईं। महिला कर्मचारियों ने मौके पर जमकर हंगामा करते हुए तुरंत बोनस देने की मांग की। यहां तक की फैक्ट्री के सभी कर्मचारियों ने काम तक बंद दिया।

सुरक्षा गार्ड ने की धक्का मुक्की
खबर के मुताबिक हंगामे के दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं से धक्कामुक्की की। इस पूरे बवाल का वीडियो भी सामने आया है। फैक्ट्री ( Gokuldas Garment Factory) के बाहर बड़ी संख्या में महिलाएं नारेबाजी कर रही हैं। फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद है।

Advertisment

भोपाल में इंजीनियर की हार्ट अटैक से मौत: CCTV फुटेज सामने आया, युवक बैठे-बैठे गिरा और चंद सेकंड में चली गई जान

Advertisment
चैनल से जुड़ें