/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-11-03T113301.438.webp)
Women World Cup 2025 Deepti Sharma Records: बरसों से जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा था, भारत ने आखिरकार वो कर ही दिखाया। रविवार 2 नवंबर 2025 को नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए अपना पहला महिला वनडे वर्ल्ड कप (Women’s World Cup 2025) जीत लिया। टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर देश को गर्व से भर दिया। इस ऐतिहासिक जीत की नायिका रहीं दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma), जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ऐसा प्रदर्शन किया जिसे आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी।
आगरा की गलियों से वर्ल्ड कप जीत तक, भारत की दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास#DeeptiSharma#DeeptiSharmaSuccessStory#DeeptiSharmaWorldCup#DeeptiSharmaHero#DeeptiSharmaHighlightspic.twitter.com/wkjTUEplKY
— Bansal News Digital (@BansalNews_) November 3, 2025
वर्ल्ड कप फाइनल में दीप्ति का जलवा
[caption id="" align="alignnone" width="767"]
वर्ल्ड कप फाइनल में दीप्ति का जलवा[/caption]
फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए। शुरुआत में शैफाली वर्मा (Shafali Verma) के ताबड़तोड़ 87 रन और दीप्ति शर्मा के संयमित 58 रनों ने टीम को मजबूती दी। वहीं एक समय आया जब टीम 350 के पार जाती दिख रही थी, तब भी दीप्ति के सधी हुई बल्लेबाज़ी ने स्कोर को स्थिर रखा और भारत को एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया।
लेकिन असली कमाल तो गेंदबाज़ी में हुआ। दक्षिण अफ्रीका की टीम जब जीत के इरादे से मैदान में उतरी, तो दीप्ति ने गेंद से जादू दिखाते हुए 9.3 ओवर में 5 विकेट झटक लिए और टीम इंडिया को इतिहास रचने में अहम भूमिका निभाई। यह उनका पहला फाइव विकेट हॉल (five-wicket haul) था किसी वर्ल्ड कप फाइनल में, और वह पहली भारतीय बन गईं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
‘Player of the Tournament’ बनकर रचा इतिहास
[caption id="" align="alignnone" width="1280"]
‘Player of the Tournament’ बनकर रचा इतिहास[/caption]
दीप्ति शर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Player of the Tournament)’ चुना गया। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 215 रन बनाए और 22 विकेट लिए यानी किसी भी पुरुष या महिला वर्ल्ड कप में पहली खिलाड़ी बनीं जिन्होंने एक ही टूर्नामेंट में 200 रन और 20 विकेट (200 runs and 20 wickets in a single World Cup) का डबल हासिल किया।
उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 9 मैच खेले, सात पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 30.71 की औसत से रन बनाए और गेंद से 24.11 की औसत से 22 विकेट लेकर टॉप पर रहीं। उनका बेस्ट प्रदर्शन फाइनल में 5/39 का रहा।
रिकॉर्ड्स की नई किताब खोली दीप्ति ने
[caption id="" align="alignnone" width="774"]
रिकॉर्ड्स की नई किताब खोली दीप्ति ने[/caption]
दीप्ति ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने शुबांगी कुलकर्णी और नीतू डेविड के 20 विकेट वाले भारतीय रिकॉर्ड (most wickets by an Indian in a Women’s World Cup) को पीछे छोड़ दिया। अब वह वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की सबसे सफल गेंदबाज़ बन गई हैं। इसके साथ ही वह भारत की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में पांच विकेट लिए।
आगरा की गलियों से वर्ल्ड चैंपियन बनने तक
[caption id="attachment_925206" align="alignnone" width="768"]
आगरा की गलियों से वर्ल्ड चैंपियन बनने तक[/caption]
दीप्ति शर्मा की कहानी किसी फ़िल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। 24 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में जन्मीं दीप्ति बचपन में अपने भाई सुमित शर्मा के साथ क्रिकेट खेला करती थीं। एक दिन जब उन्होंने अपने भाई के प्रैक्टिस सेशन के दौरान स्टंप पर सटीक थ्रो मारा, तो वहां मौजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमलता कला (Hemlata Kala) ने उनकी प्रतिभा पहचान ली। यहीं से शुरू हुई एक नई यात्रा, जिसने भारत को एक विश्व चैंपियन दिलाया।
उनके भाई सुमित शर्मा ने दीप्ति के सपनों को साकार करने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी। उन्होंने कहा था मुझे दो साल दीजिए, अगर कुछ नहीं हुआ तो मैं वापस नौकरी पर चला जाऊंगा, लेकिन अगर हुआ, तो दीप्ति इंडिया खेलेगी। उनका विश्वास सही साबित हुआ दीप्ति ने 2014 में सिर्फ 17 साल की उम्र में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया।
सपनों की उड़ान और संघर्ष की कहानी
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
सपनों की उड़ान और संघर्ष की कहानी[/caption]
दीप्ति ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत उत्तर प्रदेश से की, फिर बंगाल के लिए खेलीं और बाद में वापस यूपी के लिए लौटीं। उन्होंने WBBL (Women’s Big Bash League), The Hundred, और WPL (Women’s Premier League) जैसी लीग्स में भी शानदार प्रदर्शन किया। UP Warriorz की ओर से उन्होंने 2023 में ₹2.6 करोड़ में करार किया था और अगले साल WPL में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं।
वह लेफ्ट-हैंड बल्लेबाज़ (Left-handed batter) और राइट-आर्म ऑफस्पिनर (Right-arm offspinner) हैं। दीप्ति को उनके ऑल-फॉर्मेट परफॉर्मेंस (all-format player) के लिए जाना जाता है वो वो खिलाड़ी हैं जो टीम के किसी भी हालात में खेल का पासा पलट सकती हैं।
परिवार ही सबसे बड़ी ताकत
[caption id="" align="alignleft" width="780"]
परिवार ही सबसे बड़ी ताकत[/caption]
बहुत से लोग दीप्ति के निजी जीवन के बारे में जानना चाहते हैं क्या वह शादीशुदा हैं? जवाब है नहीं (not married)। वह फिलहाल अपने क्रिकेट करियर पर पूरी तरह केंद्रित हैं। उनके परिवार, खासकर भाई सुमित शर्मा, ने उनके करियर को ऊंचाई देने में अहम भूमिका निभाई। आज उनके मोहल्ले की एक सड़क का नाम ‘अर्जुन अवार्डी क्रिकेटर दीप्ति शर्मा मार्ग’ रखा गया है, जो उनके संघर्ष और सफलता की पहचान बन चुका है।
भारत की नई मिसाल
[caption id="" align="alignnone" width="4800"]
भारत की नई मिसाल[/caption]
दीप्ति की कहानी सिर्फ क्रिकेट की नहीं है, बल्कि उस हर लड़की की कहानी है जो सपने देखती है और उन्हें साकार करने के लिए मेहनत करती है। उन्होंने साबित किया कि समर्पण और हौसले से हर मंज़िल पाई जा सकती है। आज जब पूरी भारतीय टीम विश्व कप ट्रॉफी के साथ मुस्कुरा रही है, तो देश का हर नागरिक कह रहा है शुक्रिया दीप्ति शर्मा, तुमने हमें गर्व करने का एक और कारण दिया।
FAQs
सवाल – क्या भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा शादीशुदा हैं?
जवाब – नहीं, दीप्ति शर्मा फिलहाल अविवाहित (unmarried) हैं। वह अपनी क्रिकेट करियर पर पूरी तरह फोकस कर रही हैं और अपने निजी जीवन को काफी प्राइवेट रखती हैं। उनके परिवार, खासकर उनके भाई सुमित शर्मा ने उनके क्रिकेट करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सवाल – दीप्ति शर्मा के भाई सुमित शर्मा ने उनके क्रिकेट करियर में क्या योगदान दिया?
जवाब – दीप्ति शर्मा के भाई सुमित शर्मा (Sumit Sharma) ने अपनी बहन के क्रिकेट करियर के लिए अपना सपना त्याग दिया। उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर दो साल तक दीप्ति को ट्रेनिंग दी और उन्हें हर दिन मैदान तक लेकर जाते रहे। सुमित के इसी समर्पण के कारण दीप्ति ने 2014 में मात्र 17 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया और आज वह देश की सबसे सफल महिला ऑलराउंडर्स में से एक हैं।
ये भी पढ़ें : Herbal Tea Heart Health Tips: दिल बनेगा मजबूत और कोलेस्ट्रॉल रहेगा कंट्रोल, ठंड में डाइट में शामिल करें ये 5 हर्बल टी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें