Advertisment

TI awarded: इंदौर की महिला टीआई ने कोरोना को मात देकर भी निभाई जिम्मेदारी, महिला आयोग ने किया सम्मानित

TI awarded: इंदौर की महिला टीआई ने कोरोना को मात देकर भी निभाई जिम्मेदारी, महिला आयोग ने किया सम्मानित women-TI-of-Indore-played-responsibility-by-defeating-Corona-Womens-Commission-honored

author-image
Bansal news
TI awarded: इंदौर की महिला टीआई ने कोरोना को मात देकर भी निभाई जिम्मेदारी, महिला आयोग ने किया सम्मानित

इंदौर। कोरोना महामारी के भयानक दौर में स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस ने अहम जिम्मेदारी निभाई है। खुद संक्रमित होने का खतरा ताक पर रखकर अपने फर्ज पूरे करते दिखे। इसी तरह अपने फर्जों के लिए पूरी तरह समर्पित रहीं इंदौर के रावजी बाजार थाने की टीआई सविता चौधरी को महिला आयोग ने सम्मानित किया है। महिला आयोग ने अपने स्थापना दिवस पर रविवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर एक मिसाल कायम करने वाली महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया है। इस लिस्ट में प्रदेश में टीआई सविता चौधरी का चयन किया गया था। गौरतलब है कि सपना खुद भी कोरोना संक्रमित हो गईं थीं। इसके बाद भी फर्ज पूरा करने के लिए उनके हौसले नहीं डिगे। उन्होंने कोरोना काल में अपनी ड्यूटी के साथ अन्य लोगों की भी मदद की।

Advertisment

डीएसपी पति भी रहे मौजूद

इस अवसर पर सपना ने अपनी यह उपलब्धि का श्रेय अपनी टीम और परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि परिवार और टीम के सहयोग के कारण ही यह संभव हो पाया है। सपना चौधरी के पति उमाकांत चौधरी भी पुलिस विभाग में ही कार्यरत हैं। वह डीएसपी के पद पर नियुक्त हैं। सपना ने बताया कि मुझे काम करने की प्रेरणा अपने पति से ही मिलती है। सपना के पति सम्मान समारोह में दिल्ली में उनके साथ ही मौजूद रहे। सपना चौधरी को केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय जल संसाधन मंत्री रतन लाल कटारिया, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

delhi mp police #indore police awarded chaudhari husband DSP mahila ayog mhila TI raoji bajar thana samman sammanit sapna chaudhri TI sapna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें