/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/i-bfo-bghh.jpg)
women t20 world cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला टी-20 विश्व कप 2023 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है, ऐसे में भारत और पाकिस्तान की टीम आपसी सीरीज में न बल्कि ICC ट्रॉफी में एक बार फिर एक-दूसरे से भिड़ेगी। अगले साल फरवरी में होने जा रहा 8वां महिला टी20 वर्ल्ड कप (women t20 world cup 2023) में एक बार फिर ये दोनों टीमें आपस में भिड़ेगी। शेड्यूल के मुताबिक, वर्ल्ड कप का आयोजन 2023 में 10 से 26 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में होना है।
इस ग्रुप में है टीम इंडिया
बता दें कि टूर्नामेंट में भाग ले रही 10 टीमों को 2 ग्रुपों में बांट दिया गया है। ग्रुप-1 की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया के साथ न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम हैं। तो वहीं भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड,वेस्टइंडीज और आयरलैंड ग्रुप-2 में मौजूद है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 10 फरवरी को खेला जाएगा।
इस दिन होगी पाकिस्तान संग भिड़त
बता दें कि महिला विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीम अपने सफर की शुरूआत एक- दूसरे के खिलाफ ही खेल कर करेंगी। क्रिकेट के दो सबसे बड़े राइवल टीमें भारत और पाकिस्तान 12 फरवरी को केपटाउन में खेलने उतरेगी।
भारत के ग्रुप में अन्य मुकाबलें
15 फरवरी- बनाम वेस्टइंडीज
18 फरवरी- बनाम इंग्लैंड
20 फरवरी- बनाम आयरलैंड
बता दें कि सभी टीमें कुल 4-4 मैचें अपनी ग्रुप की टीम के साथ खेलेगी। हर ग्रुप में टॉप -2 रहने वालीं टीमें सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। नियम के मुताबिक, ग्रुप-1 की शीर्ष टीम ग्रुप-2 के दूसरे नंबर की टीम के साथ पहला सेमीफाइनल खेलेगी वहीं ग्रुप-2 की शीर्ष टीम ग्रुप-1 के दूसरे नंबर की टीम के साथ दूसरा सेमिफाइनल खेलेगी। दोनों संमिफाइनल की विजेता टीम फाइनल खेलेगी।
https://twitter.com/SaGomesh/status/1576939647464132609?s=20&t=X7lPfCVHWZytP6xDBQAxaQ
बता दें कि women t20 world cup 2023 के सारे मुकाबलें केपटाउन, पार्ल व गक्बेरहा के मैदानों पर ही खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मैच केपटाउन में खेले जाएंगे। वहीं फाइनल मैच 26 फरवरी को केपटाउन में ही खेला जाएगा। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक पांच बार विश्व खिताब जीत किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें