भोपाल। एक महिला अपने 2 बच्चों के साथ पारिवारिक विवाद के चलते बड़े तालाब में आत्महत्या (Women Suicide Case Bhopal) करने पहुंची। इस दौरान वहां मौजूद गोताखोरों ने महिला को बचा लिया। हालांकि महिला के पीछे-पीछे उसका पति भी मौके स्थल पर पहुंच गया था।जैसे ही मामले की जानकारी तलैया पुलिस को लगी वैसे ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और महिला को अपने साथ थाने ले आए।
पुलिस कर रही पूछताछ
बताया जा रहा है कि महिला ने परिवार में कलह के कारण यह कदम उठाया।तलैया पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है हालांकि अभी तक विवाद का कारण ठीक से समझ नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि महिला से पूछताछ की जा रही है साथ ही समझाईश भी दी जा रही है।