Women Pilot In IAF: महिलाएं जहां पर हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही है तो वहीं पर अब वायुसेना में भी महिला पायलटों का जज्बा दिख रहा है। यहां पर महिला पायलट अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और असम (Assam) के पूर्वी सेक्टर में एयरक्राफ्ट और चॉपर्स उड़ा रही हैं। हाल ही के दिनों की बात की जाए तो, महिला पायलट अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और असम (Assam) के पूर्वी सेक्टर में एयरक्राफ्ट और चॉपर्स उड़ा रही हैं।
महिला पायलट तेजस्वी ने कही ये बात
आपको बताते चलें कि, इसे लेकर महिलाओं की शक्ति के धनी SU-30 MKI फाइटर जेट की भारत की पहली महिला सिस्टम ऑपरेटर फ्लाइट लेफ्टिनेंट तेजस्वी ने कहा कि, हमारे पास शानदार महिलाएं हैं जो पुराने बंधनों को तोड़ चुकी हैं. इनके पास देश की सेवा करने भावना है. इसी सपने के साथ ही ये आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि लड़ाकू विमानों के बेड़े में महिलाओं का होना अब कोई नई बात नहीं है. पुरुषों और महिलाओं सहित हर कोई समान रूप से कड़ी मेहनत करता है और उन्हें ट्रेन किया जाता है. हम समान पायदान पर हैं।
इन महिला पायलटों का चला जादू
आपको बताते चलें कि, पहली बार महिलाओं को फाइटर स्ट्रीम में आने की इजाजत उस वक्त दी, जब अवनी चतुर्वेदी (Avani Chaturvedi) और भावना कंठ (Bhawana Kanth) सहित तीन महिलाओं को फाइटर स्ट्रीम में कमीशन किया गया है। इसके कुछ ही दिनों बाद शिवांगी सिंह (Shivangi Singh) राफेल विमान उड़ाने वाली महिला पायलट बनीं है।