Royal Rajputana Club : राजधानी भोपाल के रॉयल राजपूताना क्लब की सदस्यों का होली का खुमार अभीतक नहीं उतरा की क्लब की सदस्यों ने ऐसी अनोखी होली खेली की प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना गई। जी हां रॉयल राजपूताना क्लब की महिलाओं ने राजधानी भोपाल के बोट क्लब स्थित प्रिंस क्रूज में पोस्ट होली उत्सव मनाया।
होली में रखा गया पर्यावरण का ध्यान
क्लब द्वारा आयोजित की गई इस अनोखी होली में किसी प्रकार का रंग, या गुलाल का उपयोग नहीं किया गया बल्कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हएु फूलों की होली खेली गई। क्लब की संस्थापक शिवा राजे सिसोदिया ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी क्लब के सदस्यों द्वारा पर्यावरण को बचाने की दृष्टि से फूलों की होली खेली।
तालाब के बीचों बीच खेली होली
यह अनोखी होली भोपाल के बड़े तालाब स्थित क्रूज़ में खेली गई, जिसमें क्लब की 40 से 50 महिला सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस अनोखी होली के दौरान रॉयल राजपूताना क्लब की अध्यक्ष नीलम सिंह, उपाध्यक्ष सरला सिंह कोषाध्यक्ष सुचेता चौहान, सचिव राजश्री सिंह समेत क्लब की कई महिला सदस्य उपस्थित रही।
आपको बता दें कि रॉयल राजपूताना क्लब द्वारा त्यौहारों, राष्ट्रीय दिवसों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। क्लब द्वारा दीनहीनों की मदद, गरीबों के लिए क्लब की सदस्य हमेशा आगे रहती आई है।