भोपाल। इन दिनों सीआरपीएफ का महिला बाइक एक्सपीडिशन दल भोपाल में है। दल ने बोट क्लब पर बाइक स्टंट पेश किया। गौरतलब है कि सीआरपीएफ ने नारी शक्ति को जागरूक करने के लिए ‘देश के हम हैं रक्षक’ अभियान के तहत महिला बाइक रैली का आयोजन किया है। नौ मार्च को इंडिया गेट, नई दिल्ली से शुरू हुई बाइक रैली देश के विभिन्न शहरों से होती हुई 25 मार्च को जगदलपुर (छत्तीसगढ़) पहुंचेगी। 75 बाइक और 90 महिला बाइकर्स वाली इस रैली में 62 महिला राइफल ड्रिल टीम एवं 16 महिला पाइप बैंड के अतिरिक्त 101 कार्मिक का काफिला चल रहा है।