Advertisment

Mahtari Vandan Yojna: महिला व बाल विकास टीम ने जारी किया अलर्ट, निजी जानकारी साझा न करने के दिए निर्देश

Mahtari Vandan Yojna: महतारी वंदन योजना के औरतों सेफर्जी  फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. जिसे लेकर महिल व बाल विकास टीम ने अलर्ट जारी किया है.

author-image
Manya Jain
Mahtari Vandan Yojna: महिला व बाल विकास टीम ने जारी किया अलर्ट, निजी जानकारी साझा न करने के दिए निर्देश
  • महतारी वंदन योजना को लेकर अलर्ट जारी
  • महिल व बाल विकास टीम ने जारी किया अलर्ट
  • राज्य के सभी कलेक्टरों को आदेश
Advertisment

Mahtari Vandan Yojna: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना लागू नहीं हुई है.लेकिन औरतों से महतारी वंदन योजना के नाम पर फर्जी  फॉर्म भरवाकर पैसे भी लिए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक फर्जी फॉर्म के जरिये महिलाओं की निजी जानकारी ली जा रही है.

और इस जानकारी का गलत इस्तेमाल होने का डर है। जिसे लेकर विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। कलेक्टर्स को कार्रवाई करने कहा गया है.

   बाल विकास संचालनालय एक्टिव

बता दें जैसे ही गैर क़ानूनी तरीके से फॉर्म भरवाए जाने की शिकायतें अधिकारियों के पास पहुंची.जिसके बाद महिला एवं बाल विकास संचालनालय विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अधिकारिक तौर पर महतारी वंदन योजना की शुरुआत नहीं हुई है.

Advertisment

महिला एवं बाल विकास टीम की ओर से निर्देश सभी कलेक्टर को दिए गए हैं. महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है.

Mahtari Vandan Yojna: सरगुजा में भरवाए जा रहें हैं महतारी वंदन योजना के फर्जी फॉर्म, संचालक गिरफ्तार

   पहले भी मामला आया है सामनें

सरगुजा जिले में महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है.जहां एक चॉइस सेंटर में महतारी वंदन योजना का फर्जी फॉर्म भरवाया जा रहा है.नायब तहसीलदार को शिकायत मिलने के बाद उनकी टीम ने इस सेंटर को सील कर दिया है.इस मामले में नायब तहसीलदार ने  महिलाओं का बयान भी दर्ज करा लिया है.

Advertisment

सैंकड़ों महिलाओं का फर्जी फॉर्म

अंबिकापुर शहर की सीमा से लगे दरिमा क्षेत्र के एक चॉइस सेंटर में भरवाया महतारी वंदन योजना का फर्जी फॉर्म  जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम ने चॉइस सेंटर को सील कर दिया है.

बताया जा रहा है कि फॉर्म भरवाने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं से  पैसे की ठगी की जा रही थी.

Chhattisgarh News: धनखड़-शाह आएंगे छत्तीसगढ़, विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में होंगे शामिल

Advertisment

अब तक तय नहीं क्राइटेरिया

बता दें राज्य की बीजेपी सरकारी की ओर से महतारी वंदन योजना चलाई जा रही है.लेकिन सरकार की ओर से अब तक इस योजना के लिए क्राइटेरिया और पंजीयन की स्थिति स्पष्ट नहीं किया है.

इस चॉइस सेंटर के संचालक द्वारा 30-30 रूपये लेकर सैकड़ों महिलाओं से फार्म भरवाया जा रहा था.प्रशासन ने महिलाओं का बयान के आधार पर चॉइस सेंटर को सील कर संचालक के खिलाफ कानूनी कारवाई की जा रही है

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें