-
महतारी वंदन योजना को लेकर अलर्ट जारी
-
महिल व बाल विकास टीम ने जारी किया अलर्ट
-
राज्य के सभी कलेक्टरों को आदेश
Mahtari Vandan Yojna: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना लागू नहीं हुई है.लेकिन औरतों से महतारी वंदन योजना के नाम पर फर्जी फॉर्म भरवाकर पैसे भी लिए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक फर्जी फॉर्म के जरिये महिलाओं की निजी जानकारी ली जा रही है.
और इस जानकारी का गलत इस्तेमाल होने का डर है। जिसे लेकर विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। कलेक्टर्स को कार्रवाई करने कहा गया है.
बाल विकास संचालनालय एक्टिव
बता दें जैसे ही गैर क़ानूनी तरीके से फॉर्म भरवाए जाने की शिकायतें अधिकारियों के पास पहुंची.जिसके बाद महिला एवं बाल विकास संचालनालय विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अधिकारिक तौर पर महतारी वंदन योजना की शुरुआत नहीं हुई है.
महिला एवं बाल विकास टीम की ओर से निर्देश सभी कलेक्टर को दिए गए हैं. महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है.
Mahtari Vandan Yojna: सरगुजा में भरवाए जा रहें हैं महतारी वंदन योजना के फर्जी फॉर्म, संचालक गिरफ्तार
पहले भी मामला आया है सामनें
सरगुजा जिले में महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है.जहां एक चॉइस सेंटर में महतारी वंदन योजना का फर्जी फॉर्म भरवाया जा रहा है.नायब तहसीलदार को शिकायत मिलने के बाद उनकी टीम ने इस सेंटर को सील कर दिया है.इस मामले में नायब तहसीलदार ने महिलाओं का बयान भी दर्ज करा लिया है.
सैंकड़ों महिलाओं का फर्जी फॉर्म
अंबिकापुर शहर की सीमा से लगे दरिमा क्षेत्र के एक चॉइस सेंटर में भरवाया महतारी वंदन योजना का फर्जी फॉर्म जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम ने चॉइस सेंटर को सील कर दिया है.
बताया जा रहा है कि फॉर्म भरवाने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं से पैसे की ठगी की जा रही थी.
Chhattisgarh News: धनखड़-शाह आएंगे छत्तीसगढ़, विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में होंगे शामिल
अब तक तय नहीं क्राइटेरिया
बता दें राज्य की बीजेपी सरकारी की ओर से महतारी वंदन योजना चलाई जा रही है.लेकिन सरकार की ओर से अब तक इस योजना के लिए क्राइटेरिया और पंजीयन की स्थिति स्पष्ट नहीं किया है.
इस चॉइस सेंटर के संचालक द्वारा 30-30 रूपये लेकर सैकड़ों महिलाओं से फार्म भरवाया जा रहा था.प्रशासन ने महिलाओं का बयान के आधार पर चॉइस सेंटर को सील कर संचालक के खिलाफ कानूनी कारवाई की जा रही है