Advertisment

Kollam Dowry Death News: दहेज को लेकर महिला की ली जान

दुनियाभर के तमाम खबरों के बीच एक खबर केरल से समाने आ रही है। जहां केरल की एक अदालत ने आयुर्वेद की छात्रा विस्मया के पति को दहेज

author-image
Bansal News
Kollam Dowry Death News: दहेज को लेकर महिला की ली जान

कोल्लम। Kollam Dowry Death Newदुनियाभर के तमाम खबरों के बीच एक खबर केरल से समाने आ रही है। जहां केरल की एक अदालत ने आयुर्वेद की छात्रा विस्मया के पति को दहेज हत्या के मामले में मंगलवार को 10 साल की सजा सुनाई। विस्मया ने पिछले साल जून में अपने ससुराल में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। इसकी जानकारी SPP ने संवाददाताओं को दी।Kollam Dowry Death New

Advertisment

पुलिस SPP का बयान 

वही उन्होंने बताया  कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-एक सुजीत केएन ने दोषी एस किरण कुमार को आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज प्रताड़ना के मामले में भी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत क्रमश: छह साल और दो साल कैद की सजा सुनाई है। Kollam Dowry Death Newकुमार को दहेज लेने के अपराध में दहेज निषेध अधिनियम के तहत छह साल और दहेज की मांग करने पर एक साल की सजा भी सजा सुनाई गई है। सजा सुनाए जाने के बाद एसपीपी ने कहा कि अदालत ने कहा कि सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी। कुमार पर कुल 12,55,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया, जिसमें से दो लाख रुपये पीड़िता के माता-पिता को भुगतान करने का निर्देश दिया गया है।Kollam Dowry Death New

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें